What is Resume in Hindi? Resume Kaise Banta Hai
अगर आप कॉलेज स्टूडेंट्स हो या कोई प्रोफेशनल वर्कर, रिज्यूम की आवश्यकता सभी को होती है। और ये बात भी हर कोई जानता ही है कि किसी भी नौकरी के लिए जाने से पहले आपके पास एक अच्छा रिज्यूम होना बेहद जरूरी होता है ।
अगर आप अपने आस पास के दोस्त या रिश्तेदारों से पूछते है कि मैं रिज्यूम में क्या लिखूं और क्या न लिखूं ? तो ये आपके लिए नकारात्मक साबित हो सकता है क्योंकि आपसे ज्यादा बेहतर आपको कोई नहीं जानता हैं ।
रिज्यूम बनाने का सरल तरीका Resume Kaise Banaye
बस जरुरत होती है तो सिर्फ एक सही दिशा निर्देश (सही जानकारी) की। तो आइये हम आपको बताते है कि रिज्यूम बनाते कैसे है –
१- किसी भी रिज्यूम की शुरुआत अपने विषय में व्यक्तिगत जानकारी से शुरू की जाती है जिसके अंतर्गत आपका नाम-पता और मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी होना चाहिए, अगर आप चाहे तो अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भी लगा सकते हैं ।
२- रिज्यूम में आप अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की जानकारी दें । इसमें आप क्रमश: प्रमुख परीक्षाओं के बारे में उनके मार्क्स और परसेंट के साथ उल्लेख करें।
३ – आपके पास कोई अपने फील्ड से रिलेटेड कोई विशेष योग्यता हो तो इसकी जानकारी भी रिज्यूम में दर्ज करें।
४- अगर आप वर्क Experience रखते है तो आप अपने काम के Skill को Details में बता सकते हैं आप अपने पुराने अनुभवों के बारे में भी बता सकते हैं या फिर आपने दूसरे संस्थानों में अब तक क्या किया है, इसकी जानकारी दे सकते हैं।
५- अंत में : सबसे खास बात रिज्यूम में कोई गलत जानकारी न दें। रिज्यूम ऐसा होना चाहिए कि सामने वाला व्यक्ति आपसे कुछ सवाल जरूर कर सके। अहम बात यह भी है कि आपका रिज्यूम किसी भी तरह से गंदा नहीं दिखाई देना चाहिए।
६- आप रिज्यूम मे अपनी Hobbies भी डाल सकते हैं ।
७ -करियर का टारगेट : अब आप अपने रिज्यूम में ऐसा कुछ लिखें, जो ये दर्शाता हो कि आपने अपने करियर के लिए क्या टारगेट निर्धारित कर रखा है या आप कैसे काम करने वाले हैं। यहां आप अपने करियर के बारे में थोड़ी-सी जानकारी दे सकते हैं।
इस ब्लॉग के निर्माता हिमांशु सक्सैना हैं जो बुलन्दशहर जिले के निवासी हैं | इन्हें अपनी मातृ भाषा हिन्दी से काफी प्रेम है इसलिये इन्हे हिन्दी में लिखने का शोक भी है |
We are Accepting Paid Sponsorship & Paid Guest posts.
Contact Us लिंक =>https://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimedunia की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!