खुद को व्यस्त रखकर आप किसी को अनदेखा कर सकते हैं।(You can ignore someone by keeping yourself busy)
How to ignore: यह जानना वास्तव में बहुत दुखद है कि कोई आपको अनदेखा कर रहा है। किसी को अनदेखा करने के लिए आपको अपने आप पर काबू पाना जरुरी होता है। भावनाओं को नियंत्रित करना आसान नहीं है लेकिन आपको यह तब करना जरुरी हो जाता है जब यह आपके फायदे के लिए हो। यदि कोई व्यक्ति पहले से ही आपको अनदेखा कर रहा है, तो आपको उन्हें यह महसूस कराना चाहिए कि किसी के इग्नोर करने पर कैसा महसूस होता है। साथ ही, ऐसा करके आप एक इंप्रेशन देते हैं कि आपको कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह व्यक्ति आपसे बात करता है या नहीं। ऐसी परिस्थितियों में रिवर्स थेरेपी काम करती है। अगर ऐसा ना हो तो यह निश्चित है कि वह व्यक्ति वास्तव में आपसे बात करना नहीं चाहता है।
रिलेशनशिप में दूरी आने की वजह(Reason for distance in relationship)
ज़िंदगी की हर ज़रूरी चीज़ की तरह रिश्ते की प्लानिंग करना भी बहुत ज़रूरी होता है। कई सालों तक साथ रहने के कारण आप दोनों एक-दूसरे को बखूबी समझने लगे होंगे, मगर समय के साथ इंसान की ज़रूरतें और हालात बदलते हैं और रिश्तों में दूरियां भी आ जात है। ये वजह काफी है किसी भी रिश्ते के खत्म होने के लिए। इसीलिए समस्या की जड़ तक पहुंचना जरूरी है। ताकि आपका रिलेशनशिप खराब होने से बच जाए और आप अपनी लव लाइफ को मजबूत बना लें। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी ऐसी वजहें हैं जिनके कारण पार्टनर आपको इग्नोर करना शुरू कर देते हैं (jab pati ignore kare) और आपके रिलेशनशिप में दूरियां बढ़ने लगती हैं –
इमोशनल माहौल बनाएं
पार्टनर का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए एक माहौल खुद से तैयार कीजिए. हंसी, गुस्सा, जलन व खुशी तो समय और माहौल के हिसाब से होता है। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर से अटेंशन पाना चाहते हैं तो एक ऐसा माहौल बनाइए जिससे पार्टनर का आपकी तरफ झुकाव बढ़ेगा और वह आपकी हर मुसीबत को हल करने की कोशिश करे.
टोका-टाकी करना छोड़ दें
यदि आपका पार्टनर आप पर ध्यान नहीं दे रहा तो आप भी उसको टोकना छोड़ दें और उसकी बातों को अनसुना करने लगें. इसके साथ ही आप अपने में मस्त रहें और पार्टनर को यह अहसास दिलाएं कि आप उसके बिना भी कितना खुश है. आप देखिए वह खुद आपके आगे-पीछे घूमना शुरू कर देगा.
जब आपकी गर्लफ्रेंड आपसे ब्रेकअप करने का सोच रही हो तब !!(When your girlfriend is thinking of breaking up with you)
जब आप दोनों के बीच सब कुछ ठीक न हो और आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रिश्ता तोड़ने की सोचने लगे तब आप अपने रिश्ते को बचाने के लिए उसे इग्नोर करना शुरू करे इससे ये होगा की जब आप उसे समय नहीं देंगे और उसकी परवाह नहीं करेंगे तो उसे आपकी पहली की बातें यद् आएंगी जो आप दोनों ने अच्छे पल साथ बिताये और साथ ही उसे उसकी गलतियां भी पता चलेगी की कहां कहाँ वो गलत थी और आपको मिस करना शुरू कर देगी और आपके पास लौट के आ जाएगी. और इससे आपको आपका प्यार बापस मिल जायेगा.
बात करने से कर दे मना तो क्या करें?(What to do if you refuse to talk?)
अगर लड़की बात करने से मना कर रही है तो थोड़े समय के लिए रुकें। उस लड़की को थोड़ा समय दें। इससे उस लड़की को महसूस होगा कि आप दबाव बनाने वाले जिद्दी लड़कों की तरह नहीं हैं। इस तरह के लड़कों को लड़कियां ज्यादा पसंद करती हैं।
कुछ दिन रुकने के बाद भी लड़की कॉल नहीं करती है तो उसे एक मैसेज भेजें। जैसे – कैसी हो, क्या कर रही हो, सब ठीक है ना… इत्यादि। इस दौरान फ्लर्ट करने की कोशिश ना करें। साथ ही मरने-जीने जैसी बातें ना करें। एक लंबे समय तक भी वह फोन नहीं करती है तो उसे कुछ ऐसा लिखकर भेजें (शायरी, कविता, दिलचस्प बातें) जिससे कि मिलने या बात करने के लिए राजी हो।
थोड़ा स्पेस दें
कुछ लोगो को शक करने की बीमारी होती है और वह अपने पार्टनर को बार-बार कॉल करते है और हर पल की खबर लेते है जिससे कि पार्टनर दुखी होकर इग्नोर करने लगता है। इस बात का ध्यान रखें कि अपने पार्टनर का केयर करना अच्छी बात है पर जरूरत से ज्यादा केयर, बंधन जैसा लगने लगता है और इससे रिश्तों में दूरी आ जाती है। इसलिए अपने पार्टनर को थोडा स्पेस भी दें और अपने पार्टनर की भावनाओं का ख्याल रखें।
इस ब्लॉग के निर्माता हिमांशु सक्सैना हैं जो बुलन्दशहर जिले के निवासी हैं | इन्हें अपनी मातृ भाषा हिन्दी से काफी प्रेम है इसलिये इन्हे हिन्दी में लिखने का शोक भी है |
We are Accepting Paid Sponsorship & Paid Guest posts.
Contact Us लिंक =>https://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimedunia की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!