हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने देश के किसानो को अपने फसलों को लेकर होने वाली समस्या को सुलझाने के लिए e nam रजिस्ट्रेशन नाम की योजना को शुरू किया है e नाम को राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के नाम से भी जाना जाता है । राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) एक पैन-इंडिया इलेक्ट्रॉनिक व्यापार पोर्टल है जो कृषि से संबंधित उपजो के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार का निर्माण करने के लिए मौजूदा ए।पी।एम।सी मंडी का एक प्रसार है।इस e nam Portal के माध्यम से देश के किसान अपनी फसलों को कही से भी ऑनलाइन अपनी फसल भेज सकते है और ऑनलाइन बेचीं गयी फसलों का भुगतान अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है ।
आधार और OTP से किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे?(How to register farmers through Aadhaar and OTP?)
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके DBT Agriculture Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप #2. आगे स्क्रीन पर आपको एक महत्वपूर्ण सुचना देखने को मिलेगी जो किसान से सम्बंधित होगी, आप चाहे तो उसे पढ़ सकते है, और Proceed To Homepage पर Click करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. अब आपके सामने कृषि विभाग बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको ऊपर Menu में पंजीकरण (पंजीकरण करें) पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
स्टेप #4. आगे स्क्रीन पर एक नया पॉपअप खुल कर आएगा, जिसे आपको Close कर देना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #5. अब आपके सामने किसान के लिए नया पंजीकरण डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको DEMOGRAPHY + OTP पर टिक करना है, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है
किसान पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्ताबेज (Required Documents For Farmer Registration)
देखिये किसान रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं होगी । बस कुछ document हैं जो रजिस्ट्रेशन के समय आप साथ लेकर बैठे ।
नोट :- आप घर पर किसान पंजीकरण तभी कर सकते हैं जब आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर भी हो । अन्यथा आपको पंजीकरण के लिए जन सेवा केंद्र पर जाना होगा ।
जानिए जन सेवा केंद्र और CSC क्या हैं ?(Know what are public service centers and CSC?)
आधार कार्ड ।
एक मोबाइल फ़ोन ( इसपे OTP भेजा जाएगा )
बैंक खाता ( Bank Account )
IFSC कोड यह आपके पासबुक पर ही होगा।
जमीन का खाता खेसरा नंबर।
1.किसान कॉल सेंटर
किसान 1800-180-1551 टोल फ्री नंबर के माध्यम से किसान कॉल सेंटर (केसीसी) को फोन कर सकते हैं I किसानों का पंजीकरण किसान कॉल सेंटर एजेंट द्वारा किया जाता है जो किसान की व्यक्तिगत जानकारी को किसान ज्ञान प्रबंधन प्रणाली में दर्ज करता हैं I
किसान को पाठ संदेश एसएमएस या वॉयस संदेश जानकारी प्राप्त करने के लिए, अपने मोड को चुनने के लिए कहा जाता है. (वॉयस संदेश शीघ्र ही लागू किया जाएगा)
इसके बाद पसंदीदा भाषा के विकल्प लिये जाते हैं I हिंदी और अंग्रेजी भाषा का विकल्प पूरे भारत के लिये दिया गया हैं और रोमन लिपि में क्षेत्रीय भाषा केवल राज्य विशिष्ट है I रोमन लिपि में लिखी क्षेत्रीय भाषा उन हैंडसेट के लिए दी गयी है जो की क्षेत्रीय भाषाओं की लिपियों को नहीं दिखाते है I
बिहार किसान पंजीकरण के दस्तावेज़(Bihar Farmer Registration Documents)
किसान पंजीकरण के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है यदि आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो आपको पहले आधार कार्ड अपने निकट के जन सेवा केंद्र से बनवाना होगा इसके बाद हीं आप किसान पंजीकरण कर सकेंगे इसके अतिरिक्त निम्न दस्तावेज़ से सम्बंधित जानकारी आपको पंजीकरण फॉर्म में भरनी होगी :
आधार कार्ड नंबर
आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
बैंक खाते का नंबर एवं बैंक का नाम
बैंक खाते वाले बैंक का ifsc कोड
बिहार किसान पंजीकरण के अंतर्गत आने वाले जिलों के नाम(Names of districts covered by Bihar Farmer Registration)
पटना
मुजफ्फरपुर
भागलपुर
जहानाबाद
गया
समस्तीपुर
बक्सर
औरंगाबाद
वेस्ट चंपारण
वैशाली
आदि
बिहार किसान पंजीकरण के लिए ध्यान देने वाली बाते(Things to be noted for Bihar Farmer Registration)
1) एक आधार, एक मोबाइत एवं एक बैंक एकाउंट से एक ही रजिस्ट्रेशन संभव हो सकता है, अपया आधार, मोबाइल एवं बैंक एकाउंट का पुनरावृति ना करें।
2) रजिस्ट्रेशन के पूर्व सभी आंकड़ो, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं बैंक विवरणी को सही से जाँच ते
3) सबमिट(submit) बटन के क्तिक पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइत नंबर पर एक वन टाइम पासवडी OTP) मिलेगा.
4) कृपया इस वन टाइम पासवर्ड OTP) को लिखे गये बॉक्स में तिखे एवं वेतीडेट होने का इंतजार करे.
5) अंत में रजिस्टर्ड बटन पर क्तिक करें, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेसेज आएगा, इसे सुरक्षित रखे
6) कृपया सुनिक्षित करें कि सभी डेटा सही और प्रामाणिक है
7) मार्क वाले फील्ड अनिवार्य है
इस ब्लॉग के निर्माता हिमांशु सक्सैना हैं जो बुलन्दशहर जिले के निवासी हैं | इन्हें अपनी मातृ भाषा हिन्दी से काफी प्रेम है इसलिये इन्हे हिन्दी में लिखने का शोक भी है |
We are Accepting Paid Sponsorship & Paid Guest posts.
Contact Us लिंक =>https://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimedunia की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!