HomeLifestyle

ITI Kaise Kare:आईटीआई कोर्स कैसे करे?

Like Tweet Pin it Share Share Email

ITI क्या है?(What is ITI?)

क्या आपने पहले कभी ITI के बारे में सुना हुआ है? लोग अक्सर ITI और IIT में confuse हो जाते हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि दोनों ही शब्दों में सिर्फ I की placement अलग अलग है. वैसे दोनों में काफी बड़ा अंतर है.

माना की दोनों ही Technology Field से सम्बंधित हैं. लेकिन जहाँ IIT एक premier technology institute हैं जो की B.Tech, M.Tech और PhD जैसे research oriented चीज़ें पढाई जाती है. वहीँ ITI एक Training Institute हैं जहाँ पर theory subjects के मुकाबले practicals पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. वहीँ इसमें engineering और non-engineering technical fields के training प्रदान की जाती है.

ITI के बाद Apprentice(Apprentice after ITI)

आईटीआई क्या है ये तो जान लिए अब apprentice क्या होता है
अपरेंटिस को हम लोग प्रशिक्षण यानी ट्रेनिंग बोल सकते है। अप्रेंटिसशिप का अर्थ हुआ training system
जिसमे candidate को नौकरी सम्बंधित सारे गुर सिखाए जाते हैं।
यह एक प्रकार की प्रशिक्षण प्रक्रिया (training प्रक्रिया) है जिसमें आपको किसी सरकारी कार्यालय या निजी कार्यालय में काम करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

आप जिस भी ट्रेड से ITI किया है उसी से सम्बन्धित अप्रेंटिस कर उस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। जो candidate अप्रेंटिस करते है उनको नौकरी आसानी से मिलती है और अपना काम अनुभव के कारण वो अच्छे से कर लेते हैं।

ITI के फायदे(Benefits of ITI)

आईटीआई करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आप डिप्लोमा की डिग्री 8th या 10th पास करते ही हासिल कर सकते हो.
बहुत से ऐसे प्रोफेशनल कोर्स है जिन्हें करने के लिए लाखो रुपये खर्च होते है लेकिन आईटीआई कोई माध्यम वर्ग का व्यक्ति भी कर सकता है. आईटीआई की फीस सरकारी कॉलेज में न के बराबर ही होती है.
आईटीआई करने के बाद आपकी नौकरी आसानी से लग जाती है. अगर आपने 10th के बाद ही आईटीआई कर लिया और जब तक आपका दोस्त 12th में होगा तब तक आपकी नौकरी भी किसी जगह लग चुकी होगी.

ITI Ka Full Form(ITI full form)

ITI Full Form – “Industrial Training Institute“. आईटीआई का फुल फॉर्म इन हिंदी – ‘औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‘।

Conclusion
तो अगर आपको कम आयु या कम समय में रोजगार पाना हैं और आपको प्रेक्टिकल यानि व्यावहारिक कामों में रुचि हैं तो आईटीआई आपके लिए सबसे उपयुक्त हैं।

उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख शिक्षाप्रद लगा होगा और आपने इसमें जो निम्नलिखित चीज़ें जानी – आईटीआई का मतलब क्या होता है, आईटीआई कोर्स क्या है? आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी / ITI Details in Hindi, ITI Fees In Hindi वह आपके लिए फ़ायदेमंद होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से शेयर ज़रूर करें और हमें कमेंट में प्रतिक्रिया दें।

ITI के लिए योग्यता(Qualification for ITI)

ITI करने के लिए किसी स्पेशल डिग्री का जरुरत नहीं है वो कैंडिडेट्स जो ITI में एडमिशन लेने के लिए इक्छुक है वो कम से कम 8th या मैक्सिमम 12th क्लास पास होना चाहिए, तभी उन्हें मेरिट Based या एंट्रेंस एग्जाम Based पर एडमिशन मिलता है।

ट्रेनिंग ले रहे लाभार्थी (candidates) की ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उन्हें AITT ( All India Trade Test ) के टेस्ट एग्जाम क्लियर करना होता है एवं उसमे सफल candidates को NTC (National Trade Certificate) के द्वारा Certificate दिया जाता है जो पुरे भारत में मान्य होता है।

कम से कम आठवी पास होना अनिवार्य
आईटीआई के लिए 12th सर्वोत्तम माना जाता है
बेसिक टेकनिकल ज्ञान अनिवार्य
भाषा का ज्ञान

आईटीआई कितने प्रकार की होती है?(What is the type of ITI?)

आईटीआई ट्रेड (ITI Trade) के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं.

1. Engineering Trades

2. Non-engineering Trades

Engineering Trades
इंजीनियरिंग ट्रेड्स पूरी तरह से Technological होती है, यानि की ये तकनिकी से जुडी हुई होती है. इस प्रकार के trade में छात्रों को ज्यादातर गणित, विज्ञान और दुसरे टेक्नोलॉजी जैसे विषय पर शिक्षा प्रदान की जाती है.

Non-engineering Trades
वहीँ नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स (Non Engineering Trades) में टेक्निकल विषय नहीं होते हैं. इसके अलावा ये विज्ञान या तकनिकी से कम ही संबंध रखते है. इन्हें अक्सर उन्ही छात्रों के द्वारा लिया जाता है जिन्हें विज्ञान के विषयों में कम दिलचस्पी हो.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *