HomeLifestyle

Husband Ko Romantic Kaise Kare: पति को रोमांटिक कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

बेवजह करें किस

किस करने का मतलब होता है अपनी भावनाओं का इज़हार करना। तो ऐसे में ज्यादा सोचने की जरूरत क्या है, मॉर्निंग किस से लेकर स्वीट ड्रीम किस तक, उन्हें बेवजह किस करें। आपका यह अंदाज़ उन्हें बहुत पसंद आएगा। यकीन मानिए, ऐसा करने से आपको भी कुछ ही दिनों में रिप्लाई किस भी मिलनी शुरू हो जाएंगी।

मसाज करें

मसाज एक और मस्त तरीका है अपने साथी को खुश करने और एक-दूसरे में खो जाने का। इसके लिए आप सबसे पहले हल्का-हल्का म्यूज़िक लगाकर एक-दूसरे की मसाज करें। इसके लिए एक-दूसरे की परफेक्ट और फुल बॉडी मसाज करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ गर्दन और पीठ की मसाज करें, साथ में यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपको और आपके साथी को आनंद आए और दोनों एक्साइटेड और रिलैक्स महसूस करें। इसके बाद अपना मूड बना हुआ पाएंगे।

एक पत्नी की हमेशा चाहत रहती है हमसफ़र को रोमांटिक बनाने की. लेकिन देखा जाए, तो जीवनभर का साथ जैसी सोच ही कभी-कभी पति-पत्नी को एक-दूसरे के प्रति लापरवाह बना देती है. उस पर पति महोदय अंतर्मुखी स्वभाव के हों, तो स्थिति और भी मुश्किल हो जाती है. पति-पत्नी का रिश्ता जितना गहरा होता है, उतना ही टकरावभरा भी होता है. आमतौर पर पुरुषों के व्यवहार के कई रूप देखने को मिलते हैं, जैसे- आक्रामक, दयालू, नम्र, कठोर, धीर-शांत, ख़ुशमिजाज़, रोमांटिक या फिर बोरिंग… अब इन बोरिंग पतियों को कैसे प्रेमी बनाया जाए? आइए, कुछ दिलचस्प फॉर्मूलों पर एक नज़र डालते हैं.

* सुबह की शुरुआत पति को प्यारभरी किस देकर या फिर प्यार के साथ करें. ऐसा करने से दो बातें होंगी. एक- पति महाशय का दिल दिनभर ख़ुश रहेगा, जिसका असर काम से आने के बाद शाम को आप दोनों की मुलाक़ात पर भी दिखेगा. दूसरा- आपको ही नहीं, उन्हें भी आपसे मिलने का इंतज़ार रहेगा.

* पति की पसंद की डिश बनाकर, साथ ही उनकी पसंद का आउटफिट पहनकर घर पर ही कैंडल लाइट डिनर का कार्यक्रम बनाएं. आपका यह अंदाज़ उन्हें आपके और भी क़रीब ले आएगा.

अपने पति को रोज सुबह प्यार से उठाएं। इसके लिए आप सुबह उठते ही अपने पति को एक प्यार भरी किस दें और उनको गुड मॉर्निंग बोले। इससे आपके पति रोमांटिक हो जायेंगें और उनका दिल, दिन भर खुश रहेगा।

आप अपने पति को कोई सरप्राइज गिफ्ट देकर भी रोमांटिक कर सकती है। जिस प्रकार से पति विशेष अवसरों पर पत्नी को सरप्राइज करतें हैं। इसी तरह वे भी पत्नी से सरप्राइज की उम्मीद करतें हैं। एक उपहार में कुछ पसंद की चीज मिलने पर वे खुश हो जाते हैं। पति को रोमांटिक बनाने के लिए सरप्राइज सबसे अच्छा तरीका होता है। आप बेडरूम में भी उन्हें कुछ अलग तरह का सरप्राइज दे सकतीं हैं।

घर का बना खाना

कहते है कि दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है। पति चाहे सारा दिन घर से बाहर बिताते हैं लेकिन घर वापिस आने के बाद उन्हें पति के हाथ का बना खाना पसंद आता है। लाजबाव खाना पेट में जाते ही पति रोमांटिक हो जाते हैं।

पत्नी के साथ सैर

रात को खाना खाने का बाद पत्नी के साथ सैर करना पति को बहुत पसंद होता है। इससे दोनों को एक साथ समय बिताने का मौका भी मिल जाता है और एक-दूसरे के साथ खुल कर बातचीत भी कर सकते हैं।

हस्बैंड को रोमांटिक करने के तरीके(Ways to romanticize Husband)

हस्बैंड को रोमांटिक करने के लिए सबसे पहले आपको हस्बैंड को अपनी तरफ आकर्षित करना पड़ेगा | जैसे कि आपने हमेशा आपके पति से ऐसा व्यवहार करना चाहिए जिससे आपका पति आसानी से आपकी तरफ आकर्षित हो जाएगा |
शादी के पहले हर लड़का लड़की बहुत ज्यादा रोमांटिक होते हैं, लेकिन शादी के बाद यह कपल एक दूसरे से १ घंटे तक बात भी नहीं करते दोस्तों आपने कभी सोचा है यह क्यों होता है |

आप दोनों का शादी के बाद अच्छी तरह से संवाद ना होने के कारण अक्सर यह होता है, दोनों का एक दूसरे में से पूरी तरह से प्यार चला जाता है, इसलिए आपने हमेशा एक दूसरे को हमेशा प्यार करते रहना चाहिए, जिससे आप दोनों को ऐसा कभी नहीं लगेगा कि हमें कोई नया पार्टनर चाहिए |
पति को रोमांटिक बनाने के लिए आपने आपके पति की हमेशा केयर करनी चाहिए | आप आपके पति की जितनी केयर करोगे उतना ही आपके पति को लगेगा कि आप उससे कितना प्यार करते हो, ऐसा करने पर आपका पति आपसे बहुत ज्यादा प्यार करने लगेगा |
अपने पति को जल्द से जल्द रोमांटिक मूड में लाने के लिए आपने हमेशा आकर्षक दिखना चाहिए, जैसे कि आपने हमेशा अच्छा ड्रेस, अच्छी तरह से मेकअप, करके पति को आकर्षित करना चाहिए | जिससे आसानी से आपका पती बिल्कुल भी रोमांटिक मूड में आएगा|
अगर आप उससे हमेशा गलत व्यवहार करोगे तो उसको लगेगा कि हमारे पत्नी से बाहर की लड़कियां अच्छी है | इसलिए वह गलत कदम उठाकर बाहर वाली लड़कियों से अपील भी कर सकता है | इसलिए आपने हमेशा पति को रोमांटिक करने के तरीके अपनाकर पति को अपने वश में रखना चाहिए |

आप जिन डेट्स पर जाएँगे, उनकी योजना बनाइये: अगर आप अभी साथ नहीं भी रह सकते हैं, तब कम से कम जब आप भविष्य में साथ होंगे, तब क्या करेंगे, इसकी योजना तो बना ही सकते हैं। आप, चाहे इग्ज़ौटिक (exotic) या स्थानीय, जिन डेट्स पर जाना चाहेंगे उनकी बातें करिए।[२]
अपनी कल्पना की छुट्टियों को साथ बिताने की योजना बनाइए और अपनी कल्पना की उड़ान को दूर तक जाने दीजिये। अगर आप कहीं भी जा सकते हों तब आप कहाँ जाएँगे? सागर तट पर? क्रूज़ (cruise) पर? पहाड़ों पर? एक योजना बना डालिए।
इसके साथ ही सामान्य दिनों की डेट्स की योजना भी बना डालिए। इस बारे में बातें करिए कि आप कैसे पड़ोस के रैस्टौरेंट में काउच पर गले में बाँहें डाल कर बैठना चाहते हैं। बस अपने एक साथ जीवन की बातें करिए।
सेक्सुयल (sexual) तनाव बढ़ाने का एक तरीका यह है कि आप आज रात में इसके बाद क्या करेंगे उसकी बात करिए। अपनी प्रेमिका को बताइये कि आज रात आप क्या करने वाले हैं। विस्तार से।

सरप्राइज बनाता है पति को रोमांटिक

आप अपने पति को कोई सरप्राइज गिफ्ट देकर भी रोमांटिक कर सकती है। जिस प्रकार से पति विशेष अवसरों पर पत्नी को सरप्राइज करतें हैं। इसी तरह वे भी पत्नी से सरप्राइज की उम्मीद करतें हैं। एक उपहार में कुछ पसंद की चीज मिलने पर वे खुश हो जाते हैं। पति को रोमांटिक बनाने के लिए सरप्राइज सबसे अच्छा तरीका होता है। आप बेडरूम में भी उन्हें कुछ अलग तरह का सरप्राइज दे सकतीं हैं।

बॉडी लैंग्वेज से पति को बनाएं रोमांटिक

अपने पति का मूड रोमांटिक बनाने के लिए आप बॉडी लैंग्वेज का सहारा भी ले सकती है। इसके लिए अपने पति को हग और किस करना, उन्हें रोमांटिक नजरों से देखना, अपने बालो को संवारना, अपने प्राइवेट अंगों को एक्सपोज़ करना और अपने चेहरे पर प्यारी सी स्माइल रखें, इससे पति का दिल तो खुश हो जाता है।

 

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *