HomeLifestyle

Good Morning Message in Hindi: शुभ प्रभात संदेश हिन्दी, शुभ प्रभात सुविचार

Like Tweet Pin it Share Share Email

Sweet Good Morning Messages in Hindi: शुभ प्रभात संदेश हिन्दी, शुभ प्रभात सुविचार

 

प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत आपके विचार हैं।
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैऔर दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है…
इसलिए बड़ा सोचें और रोज जीतने के लिए प्रयास करें!!

मुबारक हो आपको एक नए
और कामयाब दिन की शुरुआत

छोटी छोटी खुँशिया ही तो जीने का सहारा बनती है।
ख्वाहिशो का क्या, वो तो पल पल बदलती है।
शुभ प्रभात

हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं।
हम आपको याद आये या न आएं हम
हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
सुप्रभात

अगर भरोसा ऊपर वाले पर है तो जो लिखा तक़दीर में वही पाओगे ,
मगर भरोसा अगर खुद पर हो तो वही पाओगे , जो तुम चाहोगे।
सुप्रभात

हमेशा खुश रहना चाहिए क्योंकि परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नहीं होती बल्कि…
आज का सुकून भी चला जाता है।
सुप्रभात

“व्यवहार” घर का शुभ कलश है।
और “इंसानियत” घर की “तिजोरी”।

“मधुर वाणी” घर की “धन-दौलत” है।
और “शांति” घर की “महा लक्ष्मी”।
“पैसा” घर का “मेहमान” है।
और “एकता” घर की “ममता।

“व्यवस्था” घर की “शोभा” है
और समाधान “सच्चा सुख”।
सुप्रभात

छू ना सको आसमान तो न सही लोगों के दिल के छूने का आनन्द भी आसमान छूने से काम नहीं है। सुप्रभात

अनुभव कहता है, कि यदि मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है। सुप्रभात

माली प्रतिदिन पौधों को पानी देता हैं, मगर फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं, इसलिए प्रतिदिन बेहतर काम करना चाहिए परिणाम समय पर ज़रूर मिलेगा। सुप्रभात

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *