HomeHealth

Ghar Par Pregnancy Test Kaise Kare: घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

​होममेड प्रेग्नेंसी टेस्ट क्या है?(What is a Homemade Pregnancy Test?)

होम प्रेग्नेंसी टेस्ट गर्भावस्था की जांच करने का एक नॉन-मेडिकल तरीका है जिसका उपयोग प्रेग्नेंसी किट उपलब्ध न होने पर किया जाता है। घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए महिलाएं चीनी, ब्लीच और नमक के साथ ही अन्य चीजों का इस्तेमाल करती हैं। ये सभी टेस्ट एक सिद्धांत पर काम करते हैं और यूरीन में एचसीजी हार्मोन के स्तर का पता लगाते हैं।

​नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट कब करना चाहिए?(When should one do a pregnancy-based pregnancy test?)

नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट तब करना चाहिए जब इससे अधिक प्रभावी परिणाम मिल सके। आमतौर पर ओव्यूलेशन के पांचवें दिन नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए। इसके लिए पहले से ही अपना ओव्यूलेशन डेट ट्रैक करने की जरूरत पड़ती है।

1- विनेगर : विनेगर में पेशाब मिलाकर यह टेस्ट किया जाता है। विनेगर में पेशाब मिलाने के बाद अगर रंग में बदलाव नजर आता है तो हो सकता है कि आप गर्भवती हों।
2- कांच के ग्लास : अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो कांच के ग्लास में यूरिन डालने से कुछ देर बाद इसपर सफेद परत दिखाई देगी। अगर ऐसा होता है तो आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं।
3- ब्लीच का प्रयोग : किसी बर्तन में थोड़ी ब्लीच लें और इसमें पेशाब मिला दें। इसके बाद अगर इसमें बुलबुले दिखाई देते हैं तो आपके प्रेग्नेंट होने का संकेत हो सकता है।
4- चीनी से टेस्ट : चीनी का प्रयोग करके भी प्रेग्नेंसी का पता लगाया जा सकता है। किसी बर्तन में चीनी लेकर इसमें थोड़ी पेशाब मिलाएं। अगर चीनी आपस में चिपक जाती है तो गर्भ के लक्षण हो सकते हैं। अगर चीनी घुल जाती है तो आप प्रेग्नेंट नहीं हैं।
5- साबुन टेस्ट : साबुन में यूरिन मिलाने पर अगर बुलबुले बनते हैं तो प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव हो सकता है।

जांच के परिणाम आने में कितना समय लगता है?(How long does it take to get the results of the investigation?)

जांच किट के साथ आए निर्देशों को देखें, लेकिन आमतौर पर जांच परिणाम तीन से पांच मिनट के अंदर पता चल जाने चाहिए। यह तीन से पांच मिनटों का इंतजार आपके लिए जिंदगी का सबसे लंबा इंतजार जैसा हो सकता है।

अगर, आप बाथरूम में यह जांच कर रही हैं, तो परिणाम के इंतजार के दौरान आप बाहर निकल कर घर के किसी और कमरे में जा सकती हैं और फिर ऐसा कुछ करने की कोशिश करें जिससे आपका ध्यान बंट जाए। एक कहावत है – गैस पर पानी के पतीले को देखते रहने से वह जल्दी नहीं उबल जाता। कुछ ऐसा ही गर्भावस्था जांच परिणाम है। देखते रहने से वह इंतजार और भी लंबा और मुश्किल लगता है।
क्या होम प्रेग्नेंसी टेस्ट सटीक होते हैं?
अगर आप किट के साथ दिए गए निर्देशों का पालन करें, तो घर पर की जाने वाली गर्भावस्था जांच सटीक होती है। बहरहाल, कुछ टेस्ट अधिक संवेदनशील होते हैं और दूसरों की तुलना में उनका इस्तेमाल और परिणाम जानना आसान होता है।

डेटॉल से करें प्रेगनेंसी टेस्ट की जांच (Detol Help to Check Pregnancy in Hindi)

एक शीशी में 15 मि.ली यूरीन और उतनी ही मात्रा में डेटॉल लें और इसे अच्छी तरह से मिला ले। थोड़ी देर बाद डेटॉल और यूरीन जो आपस में मिल गए थे वह अलग-अलग हो जाए और यूरीन डेटॉल पर तैरने लगे तो यह आपके गर्भवती होने का संकेत है। लेकिन इसके बजाय यदि यूरीन और डेटॉल आपस में अच्छे से घुल जाते है और दूध जैसा एक पदार्थ बन जाता है तो यह गर्भवती न होने का संकेत है।

काँच के एक गिलास में यूरीन डालें। कुछ देर बाद अगर यूरीन में एक सफेद परत बन जाए तो इस जाँच को सकारात्मक मानना चाहिए अथवा नहीं।

प्रेगनेंसी टेस्ट किट से जांच करते समय ये सावधानियां जरूर बरतें(Take these precautions while checking with pregnancy test kit)

अगर घर में किट से टेस्ट करने पर नकारात्मक (निगेटिव) परिणाम आता है, तो 72 घंटे या तीन दिन के बाद, दोबारा जांच जरूर करें। दरअसल, शुरुआती दिनों में पेशाब में ‘एचसीजी हार्मोन’ का स्तर थोड़ा कम होता है, जिस वजह से गर्भावस्था की सही पहचान नहीं हो पाती है। अगर 72 घंटे के बाद दूसरी जांच का नतीजा भी निगेटिव आता है, तो किसी योग्य महिला डॉक्टर से मिलकर परामर्श लेना न भूलें। याद रखें कि आपके पीरियड के समय पर न आने की कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं।
प्रेगनेंसी टेस्ट से सही नतीजा हासिल करने के लिए सुबह के पहले पेशाब का नमूना लेना चाहिए।
जांच से पहले ज्यादा मात्रा में पानी, चाय या कॉफी का सेवन न करें। इससे शरीर में ‘एचसीजी हार्मोन’ का स्तर घट सकता है और आपके टेस्ट का परिणाम प्रभावित हो सकता है।
जांच के दौरान इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें बिल्कुल साफ-सुथरी रखें।
किसी भी प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट (प्रयोग की अंतिम तारीख) जरूर देखें। डॉक्टरों के अनुसार, किट का पैकेट खोलने के बाद 10 घंटे के भीतर इस्तेमाल कर लेना चाहिए।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *