What is Divorce in Hindi Meaning? तलाक इन हिंदी – तलाक के नये नियम 2020
तलाक लीगल सिस्टम के ज़रिये अलग होने की प्रक्रिया है। तलाक का एक फरमान जो कि family court or local district court द्वारा दिया जाता है, दोनों पक्षों को अलग होने की अनुमति देता है और शादी को तोड़ देता है। एक बार तलाक मंजूर हो जाने के बाद पार्टियां फिर से शादी कर सकती हैं, यदि वे चाहें तो। पर क्या हैं तलाक के कानून?
Divorce Kaise Le – तलाक की प्रक्रिया
भारत में लोग अपने मन मुताबिक तलाक़ लेते हैं और यह सब पार्टियों के धर्म पर भी निर्भर करता है। हिन्दुओं में हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 द्वारा फैसला सुनाया जाता हैं। मुस्लिम कम्युनिटी में मुस्लिम विवाह विघटन द्वारा फैसला होता हैं। ईसाई भारतीय तलाक अधिनियम, 1869 द्वारा फैसला करते हैं। विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के इंटरकास्ट मैरिज के लिए लागू किया जाता है। भारत में तलाक के कानून को समझना महत्वपूर्ण है। तलाक की याचिका के सही तरीके से काम करने के लिए, कानून दो तरह के हो सकते है। पहला आपसी सहमति से या फिर कोर्ट में अपनी – अपनी दलीलों के साथ। जानिये शादीशुदा महिलाओं के लिए तलाक के कानून
Divorce Process in India in Hindi – तलाक के कागजात
आपसी सहमति से तलाक की अपील तभी संभव है जब पति-पत्नी सालभर से अलग-अलग रह रहे हों. पहले दोनों ही पक्षों को कोर्ट में याचिका दायर करनी होती है. दूसरे चरण में दोनों पक्षों के अलग-अलग बयान लिए जाते हैं और दस्तखत की औपचारिकता होती है. तीसरे चरण में कोर्ट दोनों को 6 महीने का वक्त देता है ताकि वे अपने फैसले को लेकर दोबारा सोच सकें. कई बार इसी दौरान मेल हो जाता है और घर दोबारा बस जाते हैं. छह महीने के बाद दोनों पक्षों को फिर से कोर्ट में बुलाया जाता है. इसी दौरान फैसला बदल जाए तो अलग तरह की औपचारिकताएं होती हैं. आखिरी चरण में कोर्ट अपना फैसला सुनाती है और रिश्ते के खात्मे पर कानूनी मुहर लग जाती है.
एकतरफा तलाक की दुश्वारियां
ये रास्ता अपेक्षाकृत मुश्किल होता है. यहां दोनों पक्षों में संघर्ष होता है, कानूनी जटिलताएं होती हैं. हालांकि कुछ खास आधारों पर पति या पत्नी में से कोई एक कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल सकता है. इसमें शादी से बाहर यौन संबंध, शारीरिक-मानसिक क्रूरता, दो सालों या उससे ज्यादा वक्त से अलग रहना, गंभीर यौन रोग, मानसिक अस्वस्थतता, धर्म परिवर्तन कुछ प्रमुख वजहें हैं. इनके अलावा पत्नी को तलाक के लिए कुछ खास अधिकार भी दिए गए हैं. जैसे पति अगर बलात्कार या अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता हो, पहली पत्नी से तलाक लिए बगैर दूसरी शादी की हो या फिर युवती की शादी 18 वर्ष के पहले कर दी गई हो तो भी शादी अमान्य की जा सकती है.
बच्चे की कस्टडी
आपसी सहमति से हुए तलाक में पति-पत्नी खुद बच्चे की कस्टडी आपस में तय कर सकते हैं। कोर्ट आमतौर पर उनका फैसला मान लेती है। सहमति के बिना शुरू हुए केस में पुरुषों का बच्चे की कस्टडी पर बराबर अधिकार होता है, भले ही कोर्ट ने पहले मां के पक्ष में फैसला सुनाया हो या उन्हें पूरी कस्टडी सौंपी हो। कुछ समय से अदालतों ने बच्चे की भलाई को ध्यान में रखते हुए उसका ख्याल रखने में अधिक सक्षम पैरेंट को कस्टडी सौंपना शुरू किया है।
पत्नी को उपलब्ध बाकी क़ानून
कुछ क़ानून हैं जो विशेष रूप से हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 के तहत महिलाओं के लिए उपलब्ध हैं। ये आधार उन महिलाओं के लिए भी उपलब्ध हैं जो अन्य धर्मों का पालन करती हैं।
दूसरी शादी – तलाक के बाद पुनर्विवाह
अगर पति ने दोबारा शादी कर ली है, जबकि उसकी पहली शादी ख़त्म नहीं हुई है, तो पहली शादी से पत्नी धोखे के आधार पर तलाक के लिए फाइल कर सकती है। यह कानून मुस्लिम महिलाओं को छोड़कर सभी महिलाओं पर लागू होता है, क्योंकि मुस्लिम कानून में सीमित बहुविवाह की अनुमति है। भारतीय दंड संहिता के तहत तलाक के बिना दूसरी शादी करना भी एक आपराधिक अपराध है।
बलात्कार, सोडोमी, बेस्टियलिटी (Rape, Sodomy, Bestiality)
अगर पति पत्नी को किसी भी तरह के अप्राकृतिक या गैर-सहमति वाले संभोग के विषय में बताता है, तो पत्नी बलात्कार, सोडोमी और श्रेष्ठता के आधार पर तलाक के लिए दायर कर सकती है। बलात्कार, तोड़फोड़ और श्रेष्ठता भारत दंड संहिता के तहत और पत्नी को मिलने वाले तलाक के लिए आधार होने के साथ-साथ अपराध भी बने हुए हैं।
हमारे ब्लॉग पर यह पोस्ट एक हिन्दी राइटिंग एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकाशित की गयी हैं जिनका उद्देश्य हिन्दी भाषा मे ज्ञान शेयर करना हैं जिससे लोगों को सही मार्ग दर्शन हो सके |
अगर आप भी हमारे इस ब्लॉग पर अपना पोस्ट लिखना चाहते है तो आप इस लिंक =>http://hindimedunia.com/guest-post/ पर जाकर अपनी सामग्री हमे भेज सकते है | हम लोग आपका नाम और फोटो के साथ आपका लिखा हुआ ब्लॉग भी पोस्ट करेंगे |
और अगर कोई भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO/ Digital Marketing करवाना चाहता है, जिससे आपकी वेबसाइट पर अच्छा traffic आ सके जिससे आप भी Success पा सके तो इस लिंक =>http://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimeduniaकी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!