नाराज बॉयफ्रेंड को खुश रखने के तरीके – BF Ko Emotional Kaise Kare Hindi me
1. लड़कियां जब भी अपने ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ती हैं तो उन्हें अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड की याद सताती है। या तो वह आपको अपने एक्स के ताने मारती रहेंगी या फिर अपने एक्स से आपकी बुराई करती नज़र आएंगी।
2. लड़कियों के लिए रोना किसी रामबाण से कम नहीं है। उन्हें जब लगता है कि मामला हाथ ले निकल रहा है तो वह रोना शुरू कर देती हैं। मजाक बनाने पर रोना, लड़ते वक्त रोना, सोते वक्त रोना। इतना रोना कि ब्वॉयफ्रेंड की जुबान पर ताला लग जाए।
3. फोन लड़कों की जिंदगी की सबसे बड़ी समस्या है। अगर गर्लफ्रेंड का फोन गलती से मिस हो जाए तो सवालों की बौछार शुरू हो जाती है। हर थोड़ी देर में ये पूछना कि कहां हो या क्या कर रहे हो एक अत्याचार के समान ही है।
अपने बॉयफ्रेंड को इम्पोर्टेंस दें और उसे फॉर ग्रांटेड लेना बंद करें: यदि आप दोनों कुछ समय से साथ हों तब यह आम बात है कि आप दोनों एक दूसरे की वैल्यू कम करना शुरू कर दें। रिलेशनशिप्स में यह सबसे कॉमन चैलेंज होता है, मगर इसे अपनी रिलेशनशिप को नष्ट मत करने दीजिये।
बॉयफ्रेंड को कैसे मनाया जाए? Boyfriend ko Emotional Kaise Kare
सप्ताह में कुछ बार इस पर विचार करने का प्रयास करिए कि अपने बॉयफ्रेंड में आपको कौन कौन सी बातें पसंद हैं। शायद यह भी कि उसे ठीक ठीक पता चल जाता ही कि कब आपका दिन खराब रहा है और वह आपके लिए पिज़्ज़ा लेकर आता है और आपको मूवी ले कर जाता है। या शायद यह कि वह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी है। आप उससे चाहे किसी भी कारण से प्रेम करती हों, प्रयास करके उन कारणों के बारे में सोच कर देखिये। कभी कभार बॉयफ्रेंड को भी ये बता देना कि उसकी कौन से अच्छी बातें हैं, एक अच्छा आईडिया है।
हालांकि इस बात की इतनी भी अति न कर दें की आप बिल्कुल चिपकु बन जायें और अपने बॉयफ्रेंड की हर एक्टिविटी को इसलिए जाँचती रहें कि क्या वह “वास्तव में” आपसे प्यार करता है। यह चीज़ आपको न केवल परेशान कर देगी बल्कि तनावग्रस्त भी। यदि वह कहता है कि वह आपसे प्यार करता है, और उसके द्वारा की गई हर बात और काम भी वैसा ही दिखाते हैं (याद रखिए कि कभी कभार तो हर किसी से भूल हो सकती है), तब उसकी बात मान लीजिये।
ये जरूरी नहीं है कि हर दिन एक जैसा ही हो। दिन है रात है, सुख है तो दुख भी है। जैसे आप कभी- कभी उदास यानि डिप्रेस फील करते हैं, वैसे ही आपका पार्टनर भी महसूस करता है। चाहे कोई इंसान कितना भी समझदार क्यूं न हो, कितनी ही बड़ी- बड़ी बातें करता हो लेकिन कभी न कभी उसकी जिंदगी में भी कोई ऐसा फेज ज़रूर आता है, जिसमें वो खुद को लाचार और बेबस महसूस करता है। ऐसे में जरूरत है कि आप अपने पार्टनर के जज्बातों को समझें। उसे महसूस कराएं कि वो अकेला नहीं है, आप उसके साथ हैं।
⇒ अगर प्यार का रिश्ता टूट भी जाए, तो भी फ्रेंड का तो रखा ही जा सकता है। हालाँकि यह ज़रा मुश्किल है. लेकिन इसके लिए खुद को ज़रा सा वक्त ज़रूर दे। भरोसा और नया रिश्ता बनने मे कुछ वक्त तो ज़रूर लगेगा लेकिन मुमकिन है की अच्छी दोस्ती के बाद आप एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझे और रिश्ते मे दुबारा जान आ जाए। इसलिए कदम धीमे और सधे हुए उठाए।
⇒ आप ऐसे काम करे जो उसे पसंद हैं। उसे दिखाए की आप उसका पूरा ख्याल रख रहे हैं। अगर आप बात करने में उस्ताद हैं तो बस फिर है किस बात का इंतज़ार आपको. उठाओ अपना मोबाइल और बन जाओ ज़रा फ़िल्मी।
आज भी बेशक हम कितने ही पश्चिमी सभ्यता वाले हो गये हैं पर लड़कियां आज भी आशिकी वाली बातों को पसंद करती हैं। 70 का शाहरूख खान या अक्षय कुमार की बातें आपकी जान को फिर से आपके करीब ला सकती हैं।
हमारे ब्लॉग पर यह पोस्ट एक हिन्दी राइटिंग एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकाशित की गयी हैं जिनका उद्देश्य हिन्दी भाषा मे ज्ञान शेयर करना हैं जिससे लोगों को सही मार्ग दर्शन हो सके |
अगर आप भी हमारे इस ब्लॉग पर अपना पोस्ट लिखना चाहते है तो आप इस लिंक =>http://hindimedunia.com/guest-post/ पर जाकर अपनी सामग्री हमे भेज सकते है | हम लोग आपका नाम और फोटो के साथ आपका लिखा हुआ ब्लॉग भी पोस्ट करेंगे |
और अगर कोई भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO/ Digital Marketing करवाना चाहता है, जिससे आपकी वेबसाइट पर अच्छा traffic आ सके जिससे आप भी Success पा सके तो इस लिंक =>http://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimeduniaकी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!