HomeLifestyle

English Me Question Kaise Kare: इंग्लिश में क्वेश्चन कैसे करे?

Like Tweet Pin it Share Share Email

इंग्लिश में बात चीत के लिए जरूरी है कि हम यह जानें कि हम किसी से अंग्रेजी में सवाल कैसे कर सकते हैं और उसका जवाब कैसे दे सकते हैं. ‘अंग्रेजी की बातें हिन्दी में’ आज हम आपको कुछ ऐसे ही अंग्रेजी के वर्ड्स के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल सवाल पूछने के लिए किया जाता है.

सबसे पहला अंग्रेजी का वर्ड जिसका इस्तेमाल हम सवाल पूछने के लिए करते हैं वो है Who. इसका मतलब होता है कौन. तो अगर आपको किसी से पूछना है कि वो कौन है तो आप कह सकते हैं Who are you?

घर बैठे अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें ? –5 आसान और मजेदार तरीके(How to learn to speak English from home? –5 easy and fun ways)

#1.) अक्सर लोग अंग्रेजी बोलने से हिचकिचाते हैं, उन्हें डर लगता है की कही वो गड़बड़ ना कर बैठे| लेकिन दोस्तों इन्सान गलती कर के सीखता है, तो आप बिना हिचकिचाहट के इंग्लिश बोलिए.

#2.) आप अपने दोस्तों के साथ अंग्रेजी में ही बात करे, शुरुआत में आपको परेशानी होगी लेकिन धीरे-धीरे आप काफी नये शब्दों के साथ इंग्लिश बोलना भी सिख जायेंगे.

#3.) दोस्तों रोज़ कम से कम एक न्यू वर्ड मीनिंग याद करे और रोज़ कम से कम एक घंटे तक अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस कीजिये|

वर्ड मीनिंग याद करने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़े|

#4.) अगर आपको movie (पिक्चर) देखने का शौख है तो ये अच्छी बात है, बस आपको थोडा सा बदलाव लाना होगा – Hindi फिल्म की जगह आप English (इंग्लिश) फिल्मे देखना शुरू कीजिये| शुरुआत में आपको समझ नहीं आएगा, लेकिन फिर आपको आदत हो जाएगी.

#5.) अगर आपको अपनी Vocabulary पर ध्यान देना है, तो दोस्तों आप रोज़ इंग्लिश के न्यूज़पेपर (newspaper) पढ़ने की आदत डाले, इससे आपकी जनरल नॉलेज भी बढ़ेगी और साथ में आप अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें को सिख जाओगे.

Google Translate:
Google Translate को 2006 में लांच किया गया था, तो उस समय यह केवल कुछ ही Language को Support करता था और एक बार में कुछ ही Words को translate कर पता था और साथ ये translation process 20 Second से ज्यादा का होता, But आज के समय में Google Inc. ने Machine Learning और Artificial Intelligence को इनता ज्यादा Improve कर दिया है.

जिसके वजह से Google translate 88% Accuracy के साथ 103 में भी ज्यादा Languages में Translation कर सकता है और 5000 Words को केवल 1 से 2 second में Translate कर सकता है. Google Translate Android, Windows, iOS और Mac सभी Platform के लिए मौजूद है. लेकिन इसका Website सबसे ज्यादा Use किया जाता है और Daily 200+ Million लोग Google translate का Use करते है और किसी और Language को Compatible Language में Translate करते है. जैसे की English से Urdu, Bengali, Tamil, Marathi etc.

English yaad karne ka tarika in hindi

आज की इस पोस्ट में जानेंगे इंग्लिश विषय में को कैसे याद कर उसका स्टडी कर सकते हैं इंग्लिश विषय की एग्जाम से जुड़ी तैयारियां कैसे कर सकते हैं और इंग्लिश के question answer कैसे याद कर सकते हैं।

शब्दों का इस्तेमाल करें अंग्रेजी बोलने का प्रयोग करें तब

आपको इसे याद करने में बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी.फिर भी अगर आप से अंग्रेजी का विषय याद नहीं हो रहा है तो इस पोस्ट में मैं आपको ऐसा कुछ टिप्स बताऊंगा जिसकी मदद से आप अंग्रेजी को याद कर सकते हैं अंग्रेजी के क्वेश्चन आंसर और अंग्रेजी के व्याकरण संबंधी जानकारियों को आप अपने दिमाग में स्टोर कर सकते हैं।

इंग्लिश एक विदेशी लैंग्वेज है और हमारे इंडिया में मुख्य रूप से हिंदी और कुछ भाषाएं बोली जाती है नए रूप में सोचे तो इससे हम अपरिचित हैं लेकिन यह आज की जरूरत भी बन चुकी है अगर आपको अच्छे से अच्छा अपना भविष्य बनाना है तो आपको अंग्रेजी का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है अगर आपको अंग्रेजी का ज्ञान नहीं है तो आप किसी अच्छे सेक्टर में अपना कैरियर नहीं बना सकते हैं इसलिए अपना कैरियर बनाना है तो अंग्रेजी का ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *