HomeLifestyle

Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari : जन्मदिन की शुभकामनाएं & जन्मदिन की बधाई सन्देश

Like Tweet Pin it Share Share Email

जन्मदिन की शुभकामनाएं & जन्मदिन की बधाई सन्देश – Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari For Someone

अपने लोगो को जन्मदिन पर Happy birthday shayari भेजकर, wish करना बहुत अच्छा लगता हैं जन्मदिन, हर किसी के लिए बहुत ही खास दिन होता हैं क्योकि साल में एक ही, ऐसा दिन होता है जो उन्हें Special महसूस कराता हैं इसलिए क्यों न birthday shayari भेजकर wish किया जाए जो सभी को बहुत ही पसंद आता है

आप उन्हें birthday wishes shayari भेजकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाये भेजना चाहते है पर क्या आपको याद है आपके पिछले जन्मदिन पर सबसे पहले wish किसने किया था मुझे पता है आपको पता होगा

इसलिए अगर आप भी किसी को उनके स्पेशल होने का एहसास दिलाना चाहते है और अपने इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाना चाहते है तो आपको भी उन्हें सबसे पहले happy birthday shayari भेजकर उन्हें ये एहसास दिलाना चाहिए की उनकी मौजोदगी आपकी जिंदगी में कितनी मायने रखती है

ये मेरा अपना experience है मै अपने सभी खास दोस्तों या रिश्तेदारों को उनके जन्मदिन पर रात के 12 बजने के ठीक बाद ही birthday shayari भेज देता हु जिससे उन्हें हमेशा ये एहसास रहता है की कोई ऐसा भी है जो उन्हें सच में बहुत प्यार करता है तो दोस्तों इंतज़ार किस बात का |

भगवान सबकी बुरी नजर से बचाए आपको,
चांद सितारों से सजाएं आपको,
दुःख क्या होता है, ये आप बिल्कुल भूल ही जाओ,
खुदा जिंदगी में इतना हंसाए आपको।
।। Happy Birthday ।।

Happy Birthday Shayari in Hindi for Girlfriend

जब तुम कभी लड़खड़ाओ तो
जो हाथ तुम्हें सहारा दें वो मेरे हों,
जिस कंधे पर सिर रखकर
तुम्हें सुकून मिले वो मेरा हो,
जब तुम बातें करो तो तुम्हें
सुनने वाले कान भी मेरे हों,
मैं हर पल हमेशा तुम्हारे साथ रहूं।
*** हैप्पी बर्थ डे ***

Happy Birthday In Hindi, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, क्या आप अपने फैमिली मेंबर या फ्रेंड को ब्रिथड़े बढिये देना चाहते तो हम आप के लिए बहुत ही अच्छी विशेस के साथ खूबसूत डिज़ाइन ले कर आये हे…. तो आप ब्रिथड़े पर शेयर कीजिये..और उन के खुशी के मौके पर चार चांद लगाए…Birthday Status Hindi, Birthday Wishes In Hindi For Friend, Birthday Status In Hindi 2020, Birthday Wishes In Hindi Images.

Dua Hai Kee Kaamayaabee Ke Har Sikhar Pe Aap Ka Naam Hoga,
Aapake Har Kadam Par Duniya Ka Salaam Hoga,
Himmat Se Mushkilo Ka Samaana Karana
Hamaree Dua Hai Kee Vaqt Bhee Ek Din Aapaka Gulaam Hoga.
Shubh Janmadin Kee Mubaarak Baad

दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
शुभ जन्मदिन की मुबारक बाद!!!

आखिर तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ,
अपने दोस्त को क्या तोहफा दूँ,😀😀
कोई अच्छा सा फूल होता
तो जरुर मंगवाता माली से,
जो खुद गुलदस्ता है उसको क्या गुलाब दूँ.
🎂Happy Birthday🎂

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *