HomeEssay

Rajinikanth Biography Hindi Me : रजनीकांत का जीवन परिचय

Like Tweet Pin it Share Share Email

रजनीकांत की जीवनी Essay on Rajinikanth in Hindi

जरा संभल के भाई, ध्यान रहे आप रजनीकांत के बारे में पढ़ रहे हैं। रजनीकांत ऐसे स्टार हैं, जिनकी फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। ये तो हम भली- भांति जानते हैं कि रजनीकांत एक बहुत बड़े हीरो है तो भाई उनकी कमाई भी बड़ी ही होगी । रजनी एक फिल्म के लिए जितनी फीस लेते हैं, उतने बजट में तो बॉलीवुड की कई फिल्में बन गई हैं।आइये हम आपको बताते हैं कितना कमाते हैं रजनीकांत।

facts of rajnikanta

1- रजनीकांत लगभग पिछले 40 सालों से लगातार फिल्म इंड्रस्ट्री में काम कर रहे हैं। फिल्मों के हिट होने के लिए रजनी का नाम ही काफी है। रजनीकांत के बारे में कहा जाता है कि एक फिल्म के लिए लो कम से कम 50 से 60 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

Rajinikanth Biography in Hindi

2- खबरों के मुताबिक रजनीकांत देश के ही सबसे महंगे एक्टर हैं। पूरे एशिया में जैकी चैन के बाद रजनीकांत ही सबसे महंगे स्टार हैं।

3- फिल्म लिंगा के लिए भी रजनीकांत ने पूरे 60 करोड़ रुपए की फीस ली थी।

4- रजनीकांत अरबों रुपए के मालिक हैं, उनकी लग्जरी भरी जिंदगी जीने की आदत है। चेन्नई में उनका अपना आलीशान घर हैं।

5- रजनीकांत कारों के भी बहुत बड़े शौकीन है उनके पास पुराने जमाने की फिएट से लेकर बीएमडब्ल्यू सीरिज की कई कारें मौजूद हैं।

6- रजनीकांत की पहली फिल्म का नाम “अपूर्व रागांगल” था।

7- बहुत कम लोगो को पता है की रजनीकांत का असली नाम शिवाजी रॉव गायकवाड़ हे ।

8- रजनीकांत को “साउथ का भगवान” माना जाता हैं ।

9- रजनीकांत की एक वेबसाइट हैं जो सिर्फ नेट के बंद करने पर ही चलती हैं ।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *