HomeTech

इस अनोखी दुनिया में १ सेकेंड में होते हैं कई चमत्कार

Like Tweet Pin it Share Share Email

इंटरनेट की दुनिया

ये तो सभी जानते है कि हमारा जीवन हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं हमारा समय । समय की कमी सभी के पास होती है इंसान के जीवन में एक-एक मिनट एक-एक सेकेंड का बहुत महत्व होता है लेकिन फिर भी हम लोग समय को बिलकुल भी महत्वपूर्ण नहीं समझते है । गौर करें तो इंटरनेट की दुनिया में १ मिनट और १ सेकेंड में कितने बदलाव अाते हैं ये हम आपको बताते हैं –

Future Technology

हर एक सेकेंड़ में दुनियाभर में 54,962 गूगल सर्च होते हैं यानी महज एक सेकेंड में एक साथ 54 हजार से भी ज्‍यादा लोग गूगल पर चीजों को खोजते हैं।

फेसबुक की बात करें तो हर एक सेकेंड में  20,000 लोग ऑनलाइन होते हैं और लगभग 25,000 लोग अपना फेसबुक अकाउंट खोलते हैं।

पलक झपकने जितनी देर यानी एक सेकेंड मे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 7,256 ट्वीटस होते हैं।

इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय वीडियो वेबसाइट यूट्यूब पर एक सेकेंड दुनिया भर में 125,639  वीडियो देखे जाते हैं।

एक सेकेंड में 2,5,01,943 ई-मेल दुनिया भर में भेजे जाते हैं।

पूरी दुनिया की 46.1 प्रतिशत आबादी ऑनलाइन है यानी करीब 3.4 अरब लोग।

हर एक सेकेंड में 729 फोटो इंस्ट्राग्राम पर अपलोड होती हैं और Skype पर 2,177 कॉल की जाती हैं।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *