HomeEssay

Internet ki Duniya Essay in Hindi : इंटरनेट पर निबंध & इंटरनेट का महत्व

Like Tweet Pin it Share Share Email

What is Internet in Hindi? Essay on Internet ki Duniya in Hindi

जब दो या दो से ज्यादा कंप्यूटर आपस में किसी cable से कनेक्टेड होते हैं तो वह डाटा का लेनदेन कर सकते हैं। इसे network कहा जाता है। जब बहुत सारे network जो सारे दुनिया में है आपस में मिल जाते है तो वह इंटरनेट बनाते हैं।

आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय नेटवर्क बन चुका है ! इंटरनेट को आधुनिक और उच्च तकनीकी विज्ञान का आविष्कार भी मन जाता है। दुनिया भर के लगभग सभी नेटवर्क इंटरनेट से जुड़े हुए है, इस तरह इसको हम नेटवर्कों का भी नेटवर्क कह सकते है !

आज की इस आधुनिक युग में इंटरनेट ने मनुष्य के जीवन को बहुत ही सरल और ज्ञानवर्धक बना दिया है। हमें इंटरनेट और टेक्नोलॉजी को धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि आज हम इन्हीं की मदद से देश दुनिया से जुड़ पा रहे हैं और विश्व के कोने-कोने का ज्ञान गांव गांव तक पहुंच पा रहा है। आज हम इंटरनेट का उपयोग व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, स्कूलों, कालेजों, पारंपरिक कार्यक्रम, और निजी जीवन हर क्षेत्र में कर रहे हैं।

इंटरनेट क्या है? इंटरनेट की परिभाषा

पुराने जमाने में इंटरनेट के माध्यम से मात्र वेबसाइट ब्राउज किए जाते थे ईमेल भेजे जाते थे। परंतु आज के इस आधुनिक युग में इंटरनेट को दुनिया के हर एक क्षेत्र में हर टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए कार्य के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। इंटरनेट अब एक प्रकार से मनुष्य की जरूरत बन चुका है।

इंटरनेट ने मनुष्य के जीवन में जितनी सुविधाएँ दी है उतना ही यह धीरे-धीरे मनुष्य के लिए खतरा बनता जा रहा है। आज इंटरनेट घर-घर तक पहुंच चुका है और बच्चे से बूढ़े हर कोई इसका उपयोग कर रहे हैं। भले ही लोग इंटरनेट को मनोरंजन के रूप में उपयोग कर रहे हैं या व्यापार के लिए इंटरनेट के लाभ और हानियों के बारे में पता होना चाहिए।

रिपोर्ट के अनुसार चीन, भारत, अमेरिका, ब्राजील देश में लोग सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग करते हैं।लगभग विश्व के सभी देशों मैं इंटरनेट की सुविधा मोबाइल कंपनियां या ब्रॉडबैंड कंपनियां प्रदान करते हैं जिसके लिए वह कंपनियां अपने उपभोक्ताओं से तय किए गए डाटा प्लान के अनुसार पैसे लेती हैं। परंतु उन सभी कंपनियों को इंटरनेट एक विश्वस्तरीय आर्गेनाईजेशन जिसे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कहा जाता है उन के माध्यम से मिलता है।

इंटरनेट का इतिहास – History of Internet in Hindi

इन्टरनेट का निर्माण यूनाइटेड के रक्षा विभाग ने 1960 के आसपास APRANET के नाम से शुरु किया था ! LAN, MAN, WAN के माध्यम से जुड़े कंप्यूटरों को जब किसी भी माध्यम से विश्व स्तर पर जोड़ कर सूचनाओ का आदान प्रदान किया जाता है तो इस प्रकार उत्पन्न नेटवर्क्स के जाल में कार्य करने को इंटरनेट (कंप्यूटर नेट या जल के मध्य) पर कार्य करना कहते है जिसे ब्राउज़िंग या सर्फिंग भी कहते है।

इंटरनेट के लाभ – Advantages of Internet in Hindi

1. इंटरनेट की मदद से आसानी से हम घर बैठे अपने सभी बिलों का भुगतान कर सकते हैं।इंटरनेट पर हम क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से कुछ ही मिनटों में बिजली, टेलीफोन, डीटीएच, या ऑनलाइन शॉपिंग के सभी बिलों का भुगतान कर सकते हैं।

2. भले ही आप विश्व के किसी भी कोने में बैठे हो एक जगह से दूसरी जगह कई प्रकार की जानकारियाँ या सूचना कुछ ही सेकंड में भेज और प्राप्त कर सकते हैं। आज इंटरनेट पर वॉइस कॉल, वॉइस मैसेज, ईमेल, वीडियो कॉल, कर सकते हैं और साथी कई प्रकार के अन्य फाइल भी भेज सकते हैं।

3. कुछ ऐसी बड़ी कंपनी है जो अपने कर्मचारियों के लिए घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से काम करने की सुविधा देते हैं। कई ऐसी ऑनलाइन मार्केटिंग और कम्युनिकेशन से जुड़ी कंपनियां है जिसके कर्मचारी अपने घर पर ही लैपटॉप और मोबाइल फोन पर इंटरनेट के माध्यम से मार्केटिंग का काम करते हैं।

4. अब लोगों को बार-बार दुकान जाने की आवश्यकता भी नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और बिना कोई मोल-भाव किए सस्ते दामों मैं सामान खरीद सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की मदद से आज सिर्फ आप सामान खरीद सकते हैं बल्कि आप चाहें तो अपने परिवार और रिश्तेदारों को गिफ्ट भी भेज सकते हैं।

5. जैसे की हम जानते हैं अब इंटरनेट घर घर में अपनी जगह बना चुका है। इसीलिए इंटरनेट के माध्यम से अगर आप चाहें तो अपने व्यापार को बहुत आगे ले जा सकते हैं। विश्व की सभी बड़ी कंपनियां अपने व्यापार को और आगे ले जाने के लिए इंटरनेट की मदद ले रहे हैं। विश्व के सभी कंपनियां ऑनलाइन एडवरटाइजिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और वेबसाइट की मदद से अपने व्यापार को इंटरनेट के माध्यम से पूरे विश्व भर में फ़ैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

6. अब नौकरियों के लिए आवेदन और जानकारी प्राप्त करना भी बहुत आसान हो गया है।अब आप आसानी से घर बैठे जॉब पोर्टल वेबसाइट की मदद से किसी भी नौकरी के विषय में जान सकते हैं और उनके वेबसाइट पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

8. धीरे-धीरे इंटरनेट पर फ्रीलांसर बढ़ते जा रहे हैं जो फ्रीलांसिंग के माध्यम से बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। फ्रीलांसर का अर्थ होता है इंटरनेट पर अपने कौशल का इस्तेमाल करके कुछ पैसा कमाना। आज इंटरनेट पर लोग वेबसाइट बनाकर, ऑनलाइन सर्वे, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, YouTube पर वीडियो अपलोड करके और कई अन्य तरीकों से घर बैठे पैसा कमा रहे हैं।

9. इस आधुनिक युग में अब इंटरनेट घर घर में मनोरंजन का साधन बन चुका है। खाली समय में हम इंटरनेट की मदद से गाना सुन सकते हैं, फिल्में और टेलीविज़न देख सकते हैं। साथ ही हम ऑनलाइन अपने दोस्तों से सोशल मीडिया या सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर चैट भी कर सकते हैं।

इंटरनेट के हानि – Disadvantages of Internet in Hindi

1. समय की बर्बादी – जो लोग इंटरनेट को अपने ऑफ़िस के काम के लिए और जानकारी लेने के लिए उपयोग करते हैं उनके लिए तो इंटरनेट बहुत लाभदायक होता है परन्तु जो लोग बिना किसी मतलब इसे अपनी आदत बना लेते हैं उनके लिए यह समय की बर्बादी के अलावा और कुछ नहीं। हमें इंटरनेट को समय के अनुसार उपयोग करना चाहिये ।

2. इन्टरनेट फ्री नहीं होता है – इंटरनेट का कनेक्शन तभी हमें लेना चाहिए जब हमें इसकी ज़रुरत हो क्योंकि लगभग सभी इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनियां इंटरनेट का भारी चार्ज लेते हैं। अगर आपको इंटरनेट की आवश्यकता ज्यादा नहीं पड़ती है तो आप कोई प्री-पेड इंटरनेट सर्विस ले सकते हैं जिसकी मदद से आप जब चाहें तब रिचार्ज करवा कर इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

3. शोषण, अश्लीलता और हिंसक छवियां – इंटरनेट पर संचार की गति बहुत तेज़ है। इस लिए लोग अपने किसी दुश्मन या जिसको बदनाम करना चाहते हों उसने विषय में ऑनलाइन गलत प्रचार करके शोषण और अनुचित लाभ उठाते हैं। साथ ही इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट हैं जिन पर अश्लील चीजें हैं जिनके कारण कम उम्र के बच्चों को गलत शिक्षा मिल रही है।

4. पहचान की चोरी, हैकिंग, वायरस और धोखाधड़ी – क्या आपको पता है आप जिन भी वेबसाइट पर अपना अकाउंट रजिस्टर करते हैं उनमें से लगभग 50-60% कंपनियां आपके निजी जानकारियों को बेचती हैं या उनका दुरुपयोग करती है। कुछ लोग इंटरनेट की मदद से आपके जरूरी जानकारियों को भी हैक कर सकते हैं। अभी हाल ही में विश्व भर के कई कंप्यूटर पर Ransomware Attack हुआ था जिसमें कई लोगों का करोड़ों का नुक्सान हुआ। इंटरनेट के माध्यम से ही हमारे कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन पर वायरस आने का ख़तरा रहता है इसलिए एक अच्छा एंटीवायरस प्रोटेक्शन का होना बहुत ज़रूरी होता है।

5. स्पैम ईमेल और विज्ञापन- इंटरनेट से लोगों की निजी जानकारियाँ और Email Id को चुरा कर कई धोखेबाज़ कंपनियां झूठे ईमेल भेजती हैं जिनसे वो उन्हें ठकते हैं। उन ही ईमेल का रिप्लाई भेजें जिनकी आपको आवश्यकता है। अनजाने ईमेल को तुरंत स्पैम (Spam) की लिस्ट में भेज दें या delete कर दें। कुछ भी ईमेल के लिंक से ना खरीदे , हमेशा किसी बड़ी शॉपिंग वेबसाइट पर सीधे जाकर समान खरीदे।

6. इंटरनेट की लत और स्वास्थ्य प्रभाव – दुनिया में वह शराब की लत हो या किसी और चीज की शरीर के लिए ठीक नहीं होता है। कई इसे लोग होते हैं जो इंटरनेट के बिना न खाते हैं और ना पीते हैं। इंटरनेट से भी कई प्रकार के बुरे स्वास्थ्य प्रभाव पड़ते हैं जैसे वज़न बढना, पैरों और हाथों में दर्द, आँखों में दर्द और सूखापन, कार्पल टनल सिंड्रोम, मानसिक तनाव, कमर में दर्द आदि।

Importance of Internet in Hindi – इन्टरनेट का हमारे जीवन में महत्व

  • इन्टरनेट के माध्यम से हम कोई भी सुचना, चित्र, विडियो, आदि दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक कुछ ही पल में भेज सकते है|
  • इन्टरनेट के माध्यम से हम ईमेल भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते है ! यह सन्देश भेजने का और प्राप्त करने का सबसे सरल और सस्ता साधन है|
  • इन्टरनेट के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए अपने दोस्त या सम्बन्धी से बातचीत कर सकते है ! इसको इन्टरनेट चैटिंग कहते है जिसकी वजह से आजकल Facebook / Whatsup बहुत पोपुलर हो रहा है।
  • इन्टरनेट के माध्यम से हम अपने विचार और वस्तुओं को पूरी दुनिया में प्रचार कर सकते है ! यह विज्ञापन का सबसे सरल प्रभावी माध्यम है|
  • इन्टरनेट के माध्यम से हम व्यापार भी कर सकते है और अपनी वस्तुओं और सेवाओं का क्रय-विक्रय कर सकते है. इसका सबसे बड़ा साधन है वेबसाइट है|
  • इन्टरनेट के माध्यम से हम नौकरी क्या रोजगार पाने के लिए अपना बायोडाटा भी इन्टरनेट पर डाल सकते है|

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *