HomeNews

ईमेल आईडी कैसे बनाये : Email id Banana & Email id Kya Hai

Like Tweet Pin it Share Share Email

ईमेल आईडी कैसे बनाये Email ID Kaise Banaye Hindi mai

आजकल डिजिटल जमाना है चाहे वो शिक्षा हो या फिर व्यवसाय हर कार्य मे Email Id की आवश्यकता पड़ती है, ऐसें में हर व्यक्ति को ये जरूरी है कि वो अपनी ईमेल आईडी जरूर बनाये।

पहले के जमाने मे डाक का उपयोग किया जाता था, लेकिन अब आप ईमेल का इस्तेमाल करके समय बचा सकते है और अपने काम को आसान बना सकते हैं।

What is Email id in Hindi? ईमेल id बनानी है

ये पोस्ट उन लोगो के लिए है तो जानना चाहते है कि Email Id Kaise Banaye और उसका उपयोग करके अपनी लाइफ को आसान बनाये, इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट मौजूद है जो ईमेल आईडी बनाने की सुविधा देती है।

गूगल की Gmail सर्विस Email Id बनाने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म है, आप Gmail Id के जरिये गूगल की सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते है।

तो दोस्तो आइये जानते है Gmail Id Kaise Banaye पूरी जानकारी, वैसे ये बिल्कुल आसान है आप बिना किसी की मदद लिए खुद अपना Gmail Account बना सकते हैं।

Gmail Id Kaise Banaye

सबसे पहले url box में जाकर  www.gmail.com टाइप करें और वेबसाइट ओपन करे।

वेबसाइट का पेज ओपन होने पर ऊपर की तरफ Create New Account का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।

अगले पेज में आपको अपनी Personal Information डालनी है जैसे कि अपना Name, Date Of Birth आदि।

उसके बाद आपको अपना Username बनाना होता है जो ईमेल आईडी के रूप में उपयोग में आएगा, जैसे yourname@gmail.com

कुछ आईडी उपलब्ध नही होती है क्योंकि वो पहले ही किसी और के द्वारा बना ली गयी होती है, आपके द्वारा डाला गया Username उपलब्ध नही हो तो दूसरा एंटर करे।

इसके अलावा आपके नाम के अनुरूप नीचे सुझाव भी दिया जाता है, आप चाहे तो वो यूजर नेम भी सेलेक्ट कर सकते है।

इसके बाद आपको पासवर्ड बनाना होता है, ध्यान रहे कभी भी 12345678 जैसा कोई साधारण पासवर्ड नही बनाये।

पूरी जानकारी डालने के बाद Next Step के बटन पर क्लिक करना है।

आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस पर एक OTP Code  आता है जिसको एंटर करके मोबाइल नंबर Verify करना होता है।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *