HomeFacts

सपनों(Dream) से जुड़े रोचक तथ्य

Like Tweet Pin it Share Share Email

सपने क्या होते हैं ? यह हर कोई जानता है| लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बतायेंगे जिन्हें पढ़कर आप भी कहेंगे कि ये मेरे साथ हुआ है लेकिन मुझे इस चीज़ की जानकारी नहीं थी –

dream facts in hindi1- सपने के दौरान आप पढ़ नहीं सकते और टाइम नहीं बता सकते ।

2- नींद में अचानक झटके के साथ जाग जाना – खड्डे में गिरने जैसा अनुभव होना ।

3- SLEEP PARALYSIS को दूसरे शब्दों में नरक का अनुभव भी कह सकते हैं।

4- कई बार लोग नींद में चलते चलते कई किलोमेटर्स दूर भी चले जाते हैं।

5- कुछ लोगो को सपने देखना इतना अच्छा लगता है कि सपने देखने के लिए शक्तिशाली दवाईयाँ भी लेते हैं।

6- हम सब सपने देखते हैं लेकिन हम में से 60 % लोग उन्हें याद नहीं रख पाते हैं।

7- अंधे लोग भी सपना देखते हैं

8- साबित हो चूका हैं की सपनों में हम केवल वही चेहरे देख सकते है जिन्हें हमने पहले से ही देखा हुआ हो।

9- दुनिया में 12 % लोग ऐसे होते हैं जो BLACK & WHITE में सपने देखते हैं।

10- आप एक ही समय पर सपने देख और खराटे मार नही सकते।

11- आप जागने के बाद अपने आधे सपने और दस मिनट बाद 90% सपने भूल जाते हैं।

12- लगभग 70% आदमीयों के सपने अन्य आदमीयों के बारे में ही होते है जब कि औरतो के सपने आदमी और औरतो दोनो के बारे में होते हैं।

13- अमरीका के 16वे राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने अपनी मौत से कुछ समय पहले अपनी पत्नी से कहा था, “मैने अपने सपने में कुछ लोगों को रोते देखा था”।

14- डरावने सपने अधिकतर 3 – 8 साल के बच्चे को ज्यादा आते है

15- शोध के अनुसार लोग अपने जीवन का 33% हिस्सा दिन में सपने देखते हुए बिताते हैं। यह हमारी पूरी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा है।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *