चिल्ली पनीर कैसे बनाये Chilli Paneer Recipe in Hindi
ये एक चाइनीज़ डिश होती है चिल्ली पनीर को आप स्नैक्स या स्टार्टर के रूप में या खाने के साथ या ज़ैसे चाहें वैसे खा सकते हैं. हम आपको बता दे कि चिल्ली पनीर टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी डिश भी है,
चिल्ली पनीर बनाने के तरीके –
ज़रूरी सामग्री:
- पनीर – 300 ग्राम
- ग्रीन कैप्सीकम – 1 ( मीडियम साइज में कटी हुई )
- रैड कैप्सीकम – 1 ( मीडियम साइज में कटी हुई)
- कार्न फ्लोर – 3-4 टेबल स्पून
- टमाटो सास – 1/4 कप
- ओलिव ओइल – 1/4 कप
- सिरका – 1 -2 छोटी चम्मच
- सोया सास – 1-2 छोटी चम्मच
- चिल्ली सास – 1-2 छोटी चम्मच
- हरी मिर्च – 2-3 ( छोटी छोटी काट लीजिये)
- अदरक – 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- नमक – आधा छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
- काली मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
- चिल्ली फ्लेक्स -1/4 छोटी चम्मच
- अजीनो मोटो – 1- 2 पिंच
- पोदीना के पत्ते – 10 -12
चिल्ली पनीर बनाने की विधि:
सबसे पहले आप पनीर को चौकोर टुकडों में काट लें. इसके बाद अब एक प्लेट में कार्न फ़्लोर लेकर पनीर के टुकडों को उसमें अच्छे से लपेट लें और नानस्टिक की कढा़ई में 2 चम्मच तेल चारों तरफ़ फ़ैला कर गर्म करें और उसमें पनीर के टुकडे़ डाल कर पलट-पलट कर हल्के ब्राउन होने तक सेक लें और फिर किसी बर्तन में निकाल लें |
अब बाकी बचा तेल कढा़ई में डालकर गर्म करें और इसमें अदरक और हरी मिर्च डाल कर थोडा़ भून लें. हरी शिमला मिर्च डाल कर 1 मिनट भूनने के बाद लाल शिमला मिर्च डाल कर 1 मिनट भून लें. अब इसमें पनीर के टुकडे़, सोया सास, ट्मैटो सास, चिल्ली सास, विनेगर, अजीनोमोटो, नमक, चिल्ली फ़्लेक्स और काली मिर्च डाल कर, धीमी आंच पर चलाते हुए अच्छे से मिलाएं.
बचे कार्न फ़्लोर को ¼ कप पानी में अच्छे से घोलें ताकि गुठलियां खत्म हो जाएं और फिर इसे चिल्ली पनीर में मिला दें. अब इसे 1-2 मिनट के लिए चम्मच से चलाते हुए पकाएं. आपका चिल्ली पनीर तैयार है. पुदीने के मोटे-मोटे पत्ते तोड़ कर डालें और अपनी मनचाही डिश के साथ सर्व करें.
ध्यान देने योग्य बाते:-
अगर आपको लहसुन प्याज़ वाला चिल्ली पनीर पसंद है तो 1 प्याज़ और 5-6 लहसुन की कलियां बारीक काट लें तेल में अदरक भूनने से पहले प्याज़ और लहसुन को हल्का गुलाबी होने तक भून लें और बाकी उसी क्रम में बना लें.