HomeRecipe

चिकन कैसे बनाये? चिकन बनाने की विधि: Chicken Recipe in Hindi

Like Tweet Pin it Share Share Email

चिकन कैसे बनायें? Chicken Recipes in Hindi

चिकन के नाम लेते ही मुह में पानी आ जाता है | अगर आप भी चिकन खाने के शोकीन है और चिकन खाने का मन है लेकिन आपको चिकन बनाना नहीं आता है तो परेशान न हो आज हम आपको बतायेंगे कि लजीज और स्वादिष्ट चिकन कैसे बनाया जाता है –

चिकन बनाने के लिए सामग्री:

  • १ किलो चिकन
  • आधा किलो प्याज़ (पेस्ट बनाकर)
  • आधा किलो टमाटर (पेस्ट बनाकर)
  • 1/2 कप दही
  • 2 टीस्पून नींबू का रस
  • 1 चुटकी हींग
  • 1 टीस्पून अदरक पेस्ट
  • 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • नमकस्वादानुसार
  • 1/2 टीस्पून जीरा
  • 2 टीस्पून सुखा धनिया
  • 3-4 टीस्पून काली मिर्च
  • 1/2 टीस्पून राई
  • 1 इंच दालचीनी
  • 1 मोटी इलाइची
  • 2 लौंग
  • 1/2 जायफल
  • 1 टीस्पून शाही जीरा
  • 1 टीस्पून जावित्री
  • 2 टेबलस्पून तेल पकाने के लिए

विधि:

चिकन बनाने का तरीका

सभी सूखे मसालों को भून कर पीस लें। अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। अब तेल के अंदर हींग तथा प्याज़ डालकर गहरा भूरा होने तक भून ले ।

फिर इसमें 2 ½ टीस्पून सूखे मसालों का पाउडर डालकर 1 मिनट भूनें, अदरक पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक व टमाटर डालकर मिला लें, अब इसमें चिकन तथा 1/2 कप पानी डालकर चिकन गलने तक पकाएँ| जब चिकन गल जाए तब इसमें नींबू का रस तथा दही डालकर 10-15 मिनट तक धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें| अब आपका कढ़ाई चिकन तैयार है| अब इसको रोटी या नान के साथ गर्म-गर्म परोस कर इसका मजा ले ।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *