HomeEssay

Blog in Hindi : ब्लॉग क्या है & Blog Kya Hai

Like Tweet Pin it Share Share Email

What is Blog in Hindi?

A blog is a discussion or informational website published on the World Wide Web consisting of discrete, often informal diary-style text entries.

ब्लॉग कैसे लिखे? Blog Kya Hai

चिट्ठा (अंग्रेज़ी:ब्लॉग]]), बहुवचन: चिट्ठे (अंग्रेज़ी:ब्लॉग्स) एक प्रकार के व्यक्तिगत जालपृष्ठ (वेबसाइट) होते हैं जिन्हें दैनन्दिनी (डायरी) की तरह लिखा जाता है। हर चिट्ठे में कुछ लेख, फोटो और बाहरी कड़ियाँ होती हैं। इनके विषय सामान्य भी हो सकते हैं और विशेष भी। चिट्ठा लिखने वाले को चिट्ठाकार (ब्लॉगर) तथा इस कार्य को चिट्ठाकारी अथवा चिट्ठाकारिता (ब्लॉगिंग) कहा जाता है। कई चिट्ठे किसी खास विषय से संबंधित होते हैं, व उस विषय से जुड़े समाचार, जानकारी या विचार आदि उपलब्ध कराते हैं। एक चिट्ठे में उस विषय से जुड़े पाठ, चित्र/मीडिया व अन्य चिट्ठों के लिंक्स मिल सकते हैं। चिट्ठों में पाठकों को अपनी टीका-टिप्पणियां देने की क्षमता उन्हें एक संवादात्मक (इंटरैक्टिव) प्रारूप प्रदन प्रदान करती है। अधिकतर चिट्ठे मुख्य तौर पर पाठ रूप में होते हैं, हालांकि कुछ कलाओं (आर्ट ब्लॉग्स), छायाचित्रों (फोटोग्राफ़ी ब्लॉग्स), वीडियो, संगीत (एमपी३ ब्लॉग्स) एवं ऑडियो (पॉडकास्टिंग) पर केन्द्रित भी होते हैं।

अंग्रेजी शब्द ब्लॉग वेब लॉग शब्द का सूक्ष्म रूप है, इसे एक आरम्भिक ब्लॉगर द्वारा मजाक में वी ब्लॉग की तरह प्रयोग किया गया था, बाद में इसका केवल ‘ब्लॉग’ शब्द रह गया तथा बाद में यह शब्द इण्टरनेट पर प्रचलित हो गया।

हिन्दी शब्द ‘चिट्ठा’ पहले हिन्दी चिट्ठाकार आलोक कुमार द्वारा प्रतिपादित किया गया था जो कि अब इण्टरनेट पर हिन्दी दुनिया में प्रचलित हो गया है। यह शब्द अब गूगल द्वारा भी अपने शब्दकोश में शामिल किया जा चुका है।

हिन्दी का पहला चिट्ठा नौ दो ग्यारह माना जाता है जिसे आलोक कुमार ने पोस्ट किया था। ब्लॉग के लिये चिट्ठा शब्द भी उन्हीं ने प्रदिपादित किया था जो कि अब इण्टरनेट पर इसके लिये प्रचलित हो चुका है।

चिट्ठा बनाने के कई तरीके होते हैं, जिनमें सबसे सरल तरीका है, किसी अंतर्जाल पर किसी चिट्ठा वेसाइट जैसे ब्लॉग्स्पॉट या लाइवजर्नल या वर्डप्रेस आदि जैसे स्थलों में से किसी एक पर खाता खोल कर लिखना शुरू करना। एक अन्य प्रकार की चिट्ठेकारी सूक्ष्म चिट्ठाकारी कहलाती है। इसमें अति लघु आकार के पोस्ट्स होते हैं।

ब्लॉग कैसे बनाएँ? Blog Kaise Banaye

अगर आपने कोई भी ब्लॉग बनाया हुआ है तो आपको अपने ब्लॉग को Promote करने कि जरूरत तो पड़ेगी ही | अब जब आपको ये पता चल ही चुका है कि अब आपको अपने ब्लॉग को प्रमोट करना है तब आप क्या करेंगे ?

तो promotion करने का सबसे अच्छा resource है सोशल मीडिया | आप अपने Blog को Promote करने के लिए ये Steps Follow कर सकते हैं :-

Blog Promotion Kaise Kare in Hindi- ब्लॉग Traffic कैसे बढायें?

    • सबसे पहले अपने ब्लॉग पोस्ट को Search Engine Friendly बनाये .
    • अपने ब्लॉग पर Quality Contents Post करें और Regularly Post करें.
    • अपने Blog को Facebook,Twitter,Google+ से Connect कर के Auto Sharing Enable करें.
    • Readers से Feedback पाने के लिए Email Option Enable करें.

     

    Site Feed Enable करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Contents को Subscribe करें.

    • दुसरो के Posts पे ज्यादा से ज्यादा Comments करें, इससे आपकी Profile को बहुत ज्यादा Exposure मिलता है और लोग आपके Posts की तरफ Attract होते हैं.
    • अपने Blogs को Blogger’s Listing में Add करें.
    • Blog Directories में अपना URL Submit करें.
    • Online Forums में Participate करें.
    • Branding के लिए Social Media का Use करें.
    • Multi Pages Post कर के उन्हें Link कर दें.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *