HomeEssay

बायोलॉजी क्या है? परिभाषा & फुल फॉर्म : Biology in Hindi Meaning

Like Tweet Pin it Share Share Email

What is Biology in Hindi? Biology Meaning in Hindi

जीव विज्ञान  विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत जीवधारियों का अध्‍ययन किया जाता है”

बायोलॉजी क्या है? बायोलॉजी की परिभाषा-

जीवविज्ञान प्राकृतिक विज्ञान की तीन विशाल शाखाओं में से एक है। यह विज्ञान जीव, जीवन और जीवन के प्रक्रियाओं के अध्ययन से सम्बन्धित है। इस विज्ञान में हम जीवों की संरचना, कार्यों, विकास, उद्भव, पहचान, वितरण एवं उनके वर्गीकरण के बारे में पढ़ते हैं। आधुनिक जीव विज्ञान एक बहुत विस्तृत विज्ञान है, जिसकी कई शाखाएँ हैं।

जीव विज्ञान की शाखाएँ

1. पारिस्थितिकीय (Ecology) : सजीव एवं निर्जीव वातावरण से जीव, जंतुओं एवं पादपों के विविध संबंधों का अध्ययन

2. आकारिकी (Morphology): आकृति एवं रचना का अध्ययन बाहा्र आकारिकी

3. बाहा्र आकारिकी ( External Morphology): बाहा्र रचना का अध्ययन

4. शारीरिकी ( Anatomy): शरीर एवं अंगों की विच्छेदन द्वारा प्रदर्शित रचना

5. औतिकी ( Histology): सुक्ष्मदर्शी द्वारा अंगों की औतिक रचना

6. कोशिकीय ( Cytology): कोशिका का बहुमुखी अध्ययन

7. न्यूरोलाॅजी ( Neurology): तंत्रिका तंत्र का अध्ययन

8. सार्काेलाॅजी ( Sarcology): पेशियों का अध्ययन

9. हिमैटोलाॅजी (Haematology): रूधिर एवं रूधिर रोगों का अध्ययन

10. आस्टियोलाॅजी ( Osteology): कंकाल तंत्र का अध्ययन

11. एंजियोलाॅजी ( Angiology): परिसंचरण तंत्र का अध्ययन

12. ओंकोलाॅजी ( Onchology): कैंसर का अध्ययन

13. राइनोलाॅजी (Rhinology) : कान, नाक, गले का अध्ययन

14. अनीरोलाॅजी (Oneirology): स्वप्नों का अध्ययन

15. हिप्नोलाॅजी ( Hypnology): नींद का अध्ययन

16. यूरोलाॅजी ( Urology): मूत्र तथा मूत्र संबंधी रोगों का अध्ययन

17. साइटोलाॅजी ( Sitology): भोजन नियमों का अध्ययन

18. फ्राइनोलाॅजी (Phrenology): मस्तिष्क क्षमता तथा भावों का अध्ययन

19. मास्टोलाॅजी ( Mastology): स्तन तथा चुचकों का अध्ययन

20. लैप्रोलाॅजी ( Leprology): कुष्ठ रोगों का अध्ययन

21. कैलोलाॅजी ( Kalology): मानव सौंदर्य का अध्ययन

22. सौरोलाॅजी ( Saurology): छिपकलियों का अध्ययन

23. मायोलाॅजी ( Myology): पेशियों का अध्ययन

24. न्यूरोलाॅजी ( Neurology): तंत्रिका तंत्र का अध्ययन

25. नेफ्रोलाॅजी ( Nephrology): वृक्कों का अध्ययन

26. ओडोन्टोलाॅजी (Odontology): दंत विज्ञान का अध्ययन

27. कैरियोलाॅजी (Karyology): केन्द्रक का अध्ययन

28. एंडोक्राइनोलाॅजी (Endocrinology): अंतः स्त्रावित तंत्र का अध्ययन

29. इथोलाॅजी (Ethology): जन्तुओ के व्यवहार का अध्ययन

30. कार्यिकी ( Physiology): शरीर के विभिन्न भागों के कार्य एवं कार्यविधियों का अध्ययन

31. वर्गिकी ( Taxonomy): जीवधारियों का नामकरण एवं वर्गीकरण

32. उद्विकास (Evolution): जीवजातियों का उध्दव एवं विभेदीकरण का इतिहास

33. टेटोलाॅजी (Ctetology): उपार्जित लक्ष्णों का अध्ययन

34. सुजननिकी (Palaeontology): आनुवंशिकी के सिध्दांतों द्वारा मानव जाति की उन्नति

35. पेडोलाॅजी (Pedology): विभिन्न प्रकार की मृदाओं का अध्ययन

36. माइक्रोबायलाॅजी (Micro-biology): अतिसूक्ष्म जीवों का अध्ययन

37. मनोजीवविज्ञान ( Pshyco-biology): मानव के दिमागी, वेहवारिक और गुणों का अध्यन (the study of physilogical, mental and genetic development of living beings)

38. पक्षीविज्ञान (Ornithology) : पक्षियों का अध्यन (Study of Birds )

38. स्तनीविज्ञान (Mammalogy): स्तनधारियों (Mammal) का अध्ययन

39. मानवशास्त्र (Anthropology): मानव जातियों के सांस्कृतिक विकास का अध्ययन

40. ओफियोलाॅजी (Ophilogy): सर्पाें का अध्ययन

41. सीरम विज्ञान (Serology): रूधिर सीरम का अध्ययन (study of serum)

42. एंटोमोलाॅजी (Entomology): कीट-पतंगों का अध्ययन (study of insects)

43. मत्स्य विज्ञान (Ichthyology): मछलियों एवं मछली पालन का अध्ययन (study of fish)

44. हैल्मिंथोलाॅजी (Helminthology): परजीवी कृमियों का अध्ययन (study of parasitic worms)

45. एंजायमोलाॅजी (Enzymology): उत्प्रेरकों का अध्ययन ( study that deals with enzymes )

46. लीमनोलाॅजी (Limnology): तालाबों , पोखरों झीलों आदि का अध्ययन (Study of lake, Pond, etc)

47. सरीसृप विज्ञान (Herpetology): उभयचारियों एवं सरिसृपों का अध्ययन (Study of amphibians nad reptiles)

48. एयरोबायोलाॅजी (Aero-biology): उड़ने वाले जंतुओं का अध्ययन ( Study of Flying living organism )

49. टाक्सिकोलाॅजी (Toxicology): जंतुओं के लिए विषैले पदार्थाें और शरीर पर इनके प्रभावों का अध्ययन ( Study of Poison and their effect on living beings)

50. ट्रोफोलाॅजी (Trophology): पोषण विज्ञान ( Nutrient Science)

51. पैथोलाॅजी (Pathology): रोगों की प्रकृति, लक्षणों एवं कारकों का अध्ययन (Study deals to find the problems(like Deceases, etc) and their types)

52. यूथेनिक्स (Euthenics): पालन पोषण द्वारा मानव जाति की उन्नति (the study of the improvement of human functioning and well-being by improvement of living conditions)

53. रेडियोबायोलाॅजी (Radiobiology): जीवों का विकिरण के प्रभाव का अध्ययन ( Study of effect of radioactivity in living organism)

54. परजीविकीय ( Parasitology): परजीवों का अध्ययन ( Study of Parasites)

55. जातिकी (Phylogeny): जाति के उद्विकास का इतिहास (the study of the evolutionary history)

loading...

Comments (1)

  • Thanks foг a marvelous posting! Ι quite enjoyed reading it, уou ϲould ƅe
    a ցreat author.Ӏ wiⅼl ensure that Ι bookmark your blog аnd will eventually ϲome Ьack very
    soⲟn. I want tօ encourage you to definitely continue yoսr great posts, һave a nice holiday weekend!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *