HomeBeauty

ब्यूटी टिप्स फॉर गर्ल्स इन हिंदी : Beauty Tips in Hindi(गोरापन और सुंदरता)

Like Tweet Pin it Share Share Email

Beauty Tips In Hindi लड़कियों के लिये ब्यूटी टिप्‍स

हर लड़की चाहती है कि उसकी त्वचा साफ़, सुन्दर और चमकती हुई दिखाई दें। कई लड़कियों तो इतनी साफ़ सुथरी होती है कि अक्सर उन्हें जो भी देखता है वो उनसे निग़ाह ही नहीं हटाता हैं। बहुत से लोग ये सोंचते होगें कि उनकी ये त्वचा इतनी साफ़ कैसे है और ये देख कर आप खुद के बारे में सोंच कर उदास भी हो जाती होगीं। लेकिन इसमें उदास होने की कोई जरुरत नहीं है, आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बतायेंगे जिससे किसी भी लड़की कि त्वचा चमकदार बन सकती है लेकिन उसके लिए आपको सावधानी बरतनी होगी ।

कुछ लड़कियां का शौक होता है कि वो बार -बार पार्लर जा कर फेशियल करवा लेती हैं लेकिन अच्छे खान-पान पर ध्यान नहीं देती। इसी तरह से कुछ लडकिया बाज़ार के सामान का प्रयोग करती हैं तो वह कुछ दिनों तक अपना असर दिखाएगी पर फिर उसके बाद सब बेकार हो जाती है।

अच्छा होगा कि अगर आप चमकदार त्वचा पाना चाहती है तो घर पर बनाये प्रोडक्ट लगाइये। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिससे आप चमकदार, ख़ूबसूरत  और दाग धब्बे रहित त्वचा पा सकेंगी। आइये जानते हैं इनके बारे में-

 लड़कियों महिलाओं के लिये ब्यूटी टिप्‍स, Beauty Tips For Girls/ Ladies In Hindi, home made beauty tips, beauty tips and tricks at home, beauty tips and secrets, top 10 beauty tips, best beauty tips for fairness, beauty tips for glowing skin, beauty tips for face at home, homemade beauty tips for face whitening, beauty tips and tricks at home, best beauty tips for fairness, beauty tips and secrets, home made beauty tips top 10 beauty tips, beauty tips for womens in urdu, beauty tips for womens in hindi, beauty tip of the day, ब्यूटी टिप्स फॉर फेयरनेस, ब्यूटी टिप्स इन हिन्दी ,सर्दियों में ब्यूटी टिप्स, beauty tips for face, shahnaz hussain beauty tips in hindi, beauty tips for hair, beauty tips for fairness in hindi, घरेलू ब्यूटी टिप्स

१- खूब सारा पानी पीजिये –

अंदर से तरोताजा रहने के लिये आप खूब सारा पानी पीजिये। इससे आपके शरीर से गंदगी बाहर निकल जायेगी, जिससे  हमारी बॉडी में नए सेल्स बनते हैं।

२- ताजा जूस पियें-

अगर आपको कुदरती निखार चाहिए तो आपको हर दिन दो गिलास जूस जरूर पीना चाहिये। इससे आपकी स्किन में पोषण पहुंचेगा और स्किन दिन पे दिन निखार करेगी।

३- अच्छी नींद लें-

आज कल की पीड़ी को देखा जाये तो हर इंसान देर रात तक जागता है जिसकी वजह से आपकी स्किन पर काफ़ी असर पड़ता है। दिन में कम से कम 8 घंटे जरुर सोना चाहिये।

४- अपनी डाइट में नींबू,अखरोट, संतरा, ग्रीन टी, टमाटर का प्रयोग करें।

५- आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर करने के लिये अंडर Eye  क्रीम अच्छी क्वालिटी वाली लगाएं।

६- त्वचा को स्क्रबर करने से नई त्वचा आती है और पुराने दाग धब्बे हल्के पड़ने लग जाते हैं। हफ्ते में 2 बार स्क्रब करना ही चाहिये।

७- अपनी त्वचा पर रोजाना 10 मिनट तक माइस्चराइजर लगा कर मसाज करना चाहिये।

८- महीने में 1 या 2 बार आपको अपने चेहरे का फेशियल करवाना चाहिये। अगर इसे रेगुलर करेंगे तो आपकी त्वचा फ्रेश, हेल्दी और यंग दिखेगी।

९- जब भी आप बाहर कड़ी धूप मे बाहर जाएं तो सनस्क्रीन हमेशा साथ में रखें। सूरज की कठोर किरणें त्वचा की रंगत को खराब कर देती हैं।

१०- सूरज कि किरणें आंखों के आस पास की त्वचा को खराब कर सकती हैं इसलिये इससे बचने के लिये धूप वाला चश्मा लगाएं।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *