HomeFacts

Kela ka Vanaspatik Naam : केला का वैज्ञानिक नाम Kya Hai?

Like Tweet Pin it Share Share Email

केला का वानस्पतिक नाम Kela ka Vaigyanik Naam in Hindi

1- केले की उत्पत्ति लगभग 4000 साल पहले मलेशिया में हुई थी और यहीं से यह बाकी की दूनिया में पहुँचा।

Banana Facts in Hindi केले से जुड़ीं कुछ रोचक जानकारियॉ2- सिर्फ दो केले खाने से 90 मिनट तक काम करने की शक्ति मिलती है।

3- केलों को फ्रिज़ में नही रखना चाहिए क्योंकि केला गर्म जलवायु वाले स्थानों पर उगाया जाने वाला फल है और इसे कम तापमान में रखने से यह जल्दी ख़राब हो जाता है।

4- अगर आपको कहीं पर मच्छर काट जाए तो उस जगह पर केले का छिल्का रगड़ें, दर्द तुरंत कम हो जाएगा।

5- केले के छिल्कों को जूतों पर रगड़ने से वह चमक उठते हैं।
केले का वैज्ञानिक नाम “मूसा सेपिनटम” है। इसका अर्थ होता है बुद्धिमान व्यक्ति का फल।

6- हर साल लगभग 1 लाख करोड़ केले खाएं जाते है जो इसे गेंहू, चावल और मक्की के बाद चौथा सबसे बड़ा खेतीबाड़ी उत्पाद बनाते हैं।

केला का वैज्ञानिक नाम : केला खाने के फायदे और नुकसान Banana in Hindi

7- लगभग 51 प्रतीशत केलों को सुबह के नाशते के तौर पर खा लिया जाता है।

8- रतिव्यक्ति ज्यादा केले खाने के मामले में अफ्रीका देश सबसे पहले है। वहां के लोग प्रति वर्ष औसतन 225 किलो के बराबर केले खा जाते हैं।

9- केलों के उत्पादन के मामले में भारत पहले स्थान पर है। भारत दुनिया के 28 प्रतिशत केले का उत्पादन करता है।

10- केले में 75% पानी होता है ।

11- दुनिया के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों की खुराक में केला नंबर वन फल है।

12- केला  हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र फल माना गया है। लगभग सभी मंगल कार्यों में केले का प्रसाद के रूप में प्रयोग अवश्य होता है।

loading...

Comments (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *